22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad ADJ Death Case : SIT ने SNMMCH का डीवीआर किया जब्त, कई से की पूछताछ

धनबाद जज उत्तम मामले में SIT की जांच जारी है़ SNMMCH के DVR को जब्त किया, वहीं कई लोगों से पूछताछ भी की गयी़ दूसरी ओर इस मामले को लेकर CBI केस दर्ज कर लिया है.

Dhanbad ADJ Death Case (धनबाद) : धनबाद के जज उत्तम आनंद मौत मामले में बुधवार को भी SIT का अनुसंधान जारी रहा. कई लोगों से पूछताछ जारी थी. दोपहर में एक टीम शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) पहुंची और डीवीआर को जब्त किया. टीम ने दोबारा सभी पहलुओं की जांच की और कई स्टाफ से मामले में जानकारी ली. गौरतलब है कि मामले में यहां के डॉक्टर, नर्स व अन्य स्टॉफ से पहले ही टीम ने पूछताछ कर चुकी है. दूसरी तरफ एसएसपी संजीव कुमार ने बताया दूसरी जांच एजेंसी आयेगी, तो उन्हें पूरा केस दे दिया जायेगा.

दिन भर चलती रही समीक्षा

बुधवार को सर्किट हाउस में एडीजी संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में अनुसंधान को आगे बढ़ाया गया. हर टीम अपनी अपनी रिपोर्ट लेकर आती रही और SIT के मुखिया समेत अन्य सदस्यों दिखाती रही. यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. दूसरी ओर घटना में कुल 53 CCTV फुटेज को पुलिस ने एकत्रित किया था. सभी बड़ी स्क्रीन में एक साथ जोड़ा गया. हर एक व्यू की समीक्षा की गयी.

SSP ने ADG को बताया, जान बूझकर प्रहार कर जख्मी किया गया था जज को

जज उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई की सुबह रणधीर वर्मा चौक पर ऑटो के धक्का लगने से हुई थी. राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीजी संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में SIT का गठन किया था. जिसके बाद 29 जुलाई को एसएसपी संजीव कुमार ने महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक को पत्र लिख कर पूरी घटना की जानकारी दी थी.

Also Read: धनबाद जज उत्तम आनंद मौत मामले में CBI ने दर्ज किया केस, 20 ऑफिसर्स की बनायी गयी स्पेशल टीम

इसमें बताया गया था कि रणधीर वर्मा चौक के समीप जज उत्तम आनंद को ऑटो चालक ने जान-बूझकर गंभीर रूप से प्रहार कर जख्मी कर दिया. इलाज के क्रम में SNMMCH में उनकी मृत्यु हो गयी. घटना के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त ऑटो एवं चालक का घटनास्थल का CCTV फुटेज खंगाला गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें