धनबाद : झारखंड के धनबाद जिला में कोरोना पॉजिटिव दूसरा मरीज मिलने के बाद रविवार (19 अप्रैल, 2020) को सुबह डीएस रेल कॉलोनी तथा अजंतापाड़ा में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन कॉलोनियों की तरफ जाने वाले सभी रास्ते को सील कर दिया गया है. दोनों प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया.
शनिवार देर रात एक रेलकर्मी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद रविवार अहले सुबह ही प्रशासनिक अमला डीएस कॉलोनी हीरापुर पहुंच गया. प्रभावित रेलकर्मी के घर के आस-पास के इलाके में रह रहे कर्मियों की थर्मल स्कैनिंग करायी गयी.
उपायुक्त अमित कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एसडीएम राज महेश्वरम, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मुकेश कुमार ने डीएस कॉलोनी का निरीक्षण किया. इस मुहल्ले को चारों तरफ से घेर दिया गया है. किसी के भी आने-जाने पर सख्ती से रोक लगा दी गयी है. आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने को कहा गया है.
Also Read: बरियातू में रह रहे रांची के पूर्व DDC की कोरोना से मौत, अपार्टमेंट को किया गया सीलउपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र होने के कारण फिलहाल केवल प्रभावित कॉलोनी में ही कर्फ्यू लगाया गया है. इसके आस-पास के इलाकों को बफर जोन में रखा गया है. डीएस कॉलोनी, अजंतापाड़ा में किसी तरह के मूवमेंट की अनुमति नहीं दी जायेगी.
कोरोना से संक्रमित रेलवे का ट्रैकमैन वर्तमान में डीआरएम कार्यालय में चपरासी है. 15 अप्रैल को दफ्तर में ही तबीयत बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच ले जाया गया. स्वाब का सैंपल लेने के बाद उसे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने की सलाह दी गयी, लेकिन उसने कहा कि वह रेल अस्पताल में ही भर्ती होगा और पीएमसीएच से चला गया. बताया गया है कि कुछ दिन पहले वह बाइक से ससुराल गया था. वहां से लौटने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी.
Also Read: झारखंड : हिंदपीढ़ी में एक और जमाती में Covid19 की पुष्टि, 17 विदेशियों के साथ मस्जिद में ठहरा था त्रिनिदाद का यह मौलानाउपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि डीएस कॉलोनी इलाके में सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जायेगा. इस क्षेत्र के हर घर का सर्वे किया जायेगा. तीन सदस्यीय टीम करेगी एक-एक घर का सर्वे करेगी. इतना ही नहीं, आस-पास के हाट-बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जायेगा. सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
उपायुक्त ने बताया कि पीड़ित रेलकर्मी की मदद से प्रभावित अन्य रेल कर्मियों की पहचान की जा रही है. उन सभी की जांच होगी. सभी को क्वारेंटाइन में जाने का निर्देश दिया गया है. नगर निगम की तरफ से डीआरएम कार्यालय तथा डीएस कॉलोनी को सेनिटाइज किया जा रहा है.
शहर के हीरापुर क्षेत्र की दुकानें खुली रहेंगी. हटिया में भी दुकानें खोलने की इजाजत दी गयी है. शहर के अन्य हिस्सों में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है. ज्ञात हो कि शनिवार (18 अप्रैल, 2020) को जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित दूसरा मरीज मिला था. यह राज्य का 35वां केस था.