धनबाद : लोयाबाद खदान से उत्पादन शुरू करने के लिए बीसीसीएल एवं आउटसोर्सिंग के बीच हुआ करार

बीसीसीएल के सिजुआ एरिया स्थित बंद लोयाबाद खदान से एमडीओ मोड पर कोयला खनन का ठेका आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2023 8:13 AM
an image

मनोहर कुमार, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ एरिया स्थित बंद लोयाबाद खदान से एमडीओ मोड पर कोयला खनन का ठेका आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड को मिला है. एमडीओ मॉडल में 7.29 प्रतिशत की रेवेन्यू शेयरिंग (राजस्व हिस्सेदारी) के आधार पर कोयला खनन को लेकर बीसीसीएल और ‘वेंसर कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के बीच एक अनुबंध (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी हो चुका है. इसके मुताबिक लोयाबाद खदान से 1.285 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन क्षमता के साथ कुल 25.485 मिलियन टन कोयले का उत्पादन का लक्ष्य है.

बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता एवं निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में सिजुआ एरिया के जीएम अनूप कुमार रॉय एवं आउटसोर्सिंग कंपनी मेसर्स वेंसर कंस्ट्रक्शन की ओर से डॉ एमएस वेंकट रमैया ने अनुबंध दस्तावेज पर हस्ताक्षर किया है. मौके पर महाप्रबंधक (सीएमसी) एनके भारती, सीएमडी के तकनीकी सचिव अंजनी कुमार, महाप्रबंधक (खनन) संजय अग्रवाल, महाप्रबंधक (परियोजना एवं योजना) नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक (सीएमसी) विक्रम कुमार व प्रबंधक (सीएमसी) जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Also Read: धनबाद : गार्डों को बंधक बनाकर अपराधियों ने पांच लाख का लोहा लूटा

Exit mobile version