Loading election data...

धनबाद विधायक राज सिन्हा का ऑडियो वायरल : “घास काट कर विधायक नहीं बने हैं, मोदी लहर ही होती तो मुख्यमंत्री चुनाव नहीं हारते”

घास काट कर विधायक नहीं बने हैं (हम)

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2020 12:11 PM
an image

धनबाद : ‘धनबाद व झारखंड में सब मोदीजी के नाम पर ही चुनाव लड़े. सिर्फ मोदी लहर ही होती तो मुख्यमंत्री (रघुवर दास) चुनाव नहीं हारते. घास काट कर विधायक नहीं बने हैं (हम).’ यह बात धनबाद के विधायक भाजपा नेता राज सिन्हा ने एक बातचीत में कही है. बातचीत का यह ऑडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. प्रमोद मिश्र नाम के किसी व्यक्ति ने बातचीत कर इसे भाजपा के ग्रुप में चलाया है. बातचीत पुटकी क्षेत्र के एक भाजपा नेता की पुत्री के अपहरण के सवाल पर शुरू हुई, जिसमें दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई. पेश है बातचीत.

कॉलर : हेलो

राज सिन्हा : हेलो..

कॉलर : सर मेरी बात राज सिन्हाजी से हो रही है.

राज सिन्हा : हां बोल रहे हैं

कॉलर : विधायकजी

राज सिन्हा : हां, बोल रहे हैं

कॉलर : जय श्री राम

राज सिन्हा : जय श्रीराम

कॉलर :….(पुटकी के भाजपा नेता का नाम) को पहचानते, जानते हैं.

राज सिन्हा : हां पहचानता हूं.

कॉलर : उनके साथ इतनी बड़ी घटना हुई है…मैं प्रमोद मिश्रा बोल रहा हूं. मुंबई. विश्व हिंदू परिषद…बजरंग दल से. उनके लिए आपने क्या किया अभी तक? मैं बहुत प्यार से पूछ रहा हूं. बहुत इज्जत से, सम्मान से पूछ रहा हूं. क्योंकि आप हमारे पार्टी के नेता हैं.

राज सिन्हा : इ हम आपको जवाब देने के ये में नहीं हैं. आप…आप पूछने वाले कौन होते हैं.

कॉलर : अरे भइया हम आपको वोट देते हैं. हम भाजपा को समर्थन देते हैं.

राज सिन्हा : हमको जो करना है, करते हैं. वे (पीड़ित भाजपा नेता) जानते हैं हमने क्या किया है.

कॉलर : बताएंगे कृपा करके क्या किया है.

राज सिन्हा : हमसे जो पूछने वाले यहां हैं, वे जानते हैं.

कॉलर : इ कोई बात नहीं होती है. बतायेंगे, हमें मेहरबानी कर के, आप विधायक बने न, तो हमारी वजह से बने हैं. हेलो…

राज : बहुत लोग चुनाव लड़ते हैं, क्यों नहीं सबको बना लेते हैं विधायक. आप जो तेवर में बात कर रहे हैं ना, आइये धनबाद दिखाते हैं क्या काम किये हैं. और विधायक की तरह मत समझिये. आपके बोलने का टोन समझ रहे हैं. आप कौन होते हैं हमसे पूछने वाले कि हम क्या कर रहे हैं.

कॉलर : आप हमारे सेवक हैं.

राज : आपको जिससे पूछना है पूछते रहिये.

कॉलर : पुलिस स्टेशन आपके अंदर आता है. विधायक आप हैं हमारे क्षेत्र के.

राज : हमारा कार्यकर्ता हैं तो हम देख रहे हैं. पुलिस अपना काम कर रही है. पुलिस ने लड़की को बरामद किया. वह अपने बाप के घर जा कर भाग गयी. थाना से लड़की घर गयी. रात को फिर निकल गयी. उसको संभाल कर नहीं रखियेगा तो क्या करे.

कॉलर : आप पहले बात समझिये.

राज : मुंबई में बैठ कर ऐसे बात कर रहे हैं जैसे हम यहां घास छीलते हैं. हम दिन रात टोन ही पकड़ते हैं. ऐसे ही विधायक नहीं बने हैं.

कॉलर : आप कैसे विधायक बने हैं, यह हम लोग भी जानते हैं. एक ही नाम है नरेंद्र मोदी का जिसके नाम पर सब जीतते हैं.

राज : छोड़िये-छोड़िये, यह सब बात सिखाइयेगा किसी और को. धनबाद और झारखंड में बहुत लोग चुनाव लड़े. सब लोग तो नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़े, क्यों नहीं सब लोग को जितवा लिये. हमारे यहां तो मुख्यमंत्री भी हार गये. ऐसे बात कर रहे हैं जैसे खैरात बांट रहे हैं. हम लोग तो फालतू आदमी हैं. जो लोग नरेंद्र मोदी जी के नाम पर चुनाव जीतते होंगे उनसे बात कीजियेगा.

यह बहुत बड़ी साजिश – राज : राज सिन्हा ने कहा कि इस तरह फोन पर बातचीत को रिकॉर्ड कर वायरल करना एक साजिश है. जिस भाजपा नेता की पुत्री के लिए फोन किया गया था, उसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं. आज ही एसएसपी से मिले हैं.

Exit mobile version