9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad Bandh News: अनिश्चितकालीन धनबाद बंद वापस, डीसी-एसएसपी से वार्ता के बाद चैंबर का फैसला

धनबाद में व्यापारियों पर हो रहे हमले के विरोध में सभी चैंबर ने मिलकर अनिश्चितकालीन बंद बुलाया और पहले दिन अभूतपूर्व हड़ताल रहा. दिन भर सारी दुकानें बंद रहीं. पूरा कारोबार ठप हो गया. शाम को उपायुक्त और सीनियर एसपी ने चैंबर के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे आग्रह किया कि वे बंद वापस ले लें.

Dhanbad Bandh News: धनबाद में व्यापारियों पर हो रहे हमले के विरोध में सभी चैंबर ने मिलकर अनिश्चितकालीन बंद बुलाया और पहले दिन अभूतपूर्व हड़ताल रहा. दिन भर सारी दुकानें बंद रहीं. पूरा कारोबार ठप हो गया. शाम को उपायुक्त और सीनियर एसपी ने चैंबर के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे आग्रह किया कि वे बंद वापस ले लें. लंबी बैठक के बाद चैंबर ने बंद वापस ले लिया है. यानी कल से धनबाद के सभी बाजार खुल जाएंगे. जनजीवन सामान्य हो जाएगा. व्यवसायी और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया गया. पुलिस आगे भी कई मोर्चे पर कार्रवाई करेगी. हम आने वाले समय में अपराध को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. कई और विषय थे, जिन पर चर्चा हुई. जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर हम कार्रवाई कर रहे हैं. उनके साथ कुछ एसओपी साझा किया गया है और कहा गया है कि अगर उनके पास कोई जानकारी है, तो उसे प्रशासन के साथ साझा करें. उपायुक्त ने कहा है कि व्यवसायियों को पर्याप्त सुरक्षा मिले, हम उसकी तैयारी कर रहे हैं. हमारे आग्रह पर जिला के लोगों के हित में सभी प्रतिष्ठानों को चालू करने के लिए व्यवसायी मान गए हैं.

एसएसपी बोले- व्यापारियों की हर तरह से करेंगे मदद

एसएसपी संजीव कुमार ने भी कहा कि अगर व्यापारियों को लगता है कि उनको किसी तरह का डर है, तो वह बिना किसी संकोच के पुलिस से संपर्क करें. अगर कोई धमकी देता है, तो उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत करें. आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई चेक पोस्ट बनाए हैं, वहां पुलिस को डिप्लॉय किया है. इसकी जानकारी चैंबर के सभी पदाधिकारियों को दी गई. एसएसपी ने कहा कि पुलिस से जो भी सहयोग व्यापारियों को या जनता को चाहिए, वह देने के लिए तैयार हैं.

Also Read: धनबाद में 14 साल बाद अभूतपूर्व बंद, सड़कों पर उतरे व्यापारी, आरोपी छोटू अंसारी गिरफ्तार

क्रिमिनल क्राइम करके भाग नहीं सकता : एसएसपी

एसएसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में हम चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक करेंगे और उनकी अगर कोई समस्या होगी, तो हम उसको सुनेंगे और उसका निदान देंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराधी सोचता है कि वह आसानी से यहां क्राइम करेगा, तो ऐसा संभव नहीं है. क्राइम करके कोई बच भी नहीं सकता. क्रिमिनल्स के खिलाफ हम सख्त कार्रवाई करेंगे. एसएसपी ने कहा कि अगर व्यापारियों को लगता है कि उन्हें खतरा है और उन्हें हथियार के लाइसेंस की जरूरत है, तो वे प्रक्रिया के तहत आवेदन करेंगे, उन्हें लाइसेंस दिया जाएगा.

Also Read: धनबाद : गार्डों को बंधक बनाकर अपराधियों ने पांच लाख का लोहा लूटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें