धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया ने बनाई मानव शृंखला, सतर्कता का दिया संदेश
"सतर्कता जागरूकता सप्ताह" के तहत सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया कंबाइंड बिल्डिंग शाखा से सिटी सेंटर तक एक बृहद मानव शृंखला बनायी गयी.
नित्यानंद साव, धनबाद : “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के तहत सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया कंबाइंड बिल्डिंग शाखा से सिटी सेंटर तक एक बृहद मानव शृंखला बनायी गयी. मौके पर आंचलिक प्रबंधक बीरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा : भ्रष्टाचार दीमक के समान है. यदि इस पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो यह समाज को अंदर से खोखला कर देगा. बीओआइ ऑफिसर्स एसो (झारखंड इकाई) के अध्यक्ष अमित कुमार, सतर्कता अधिकारी आनंद कौशल ने भी सतर्कता से जुड़ी कई जानकारियां दी. कार्यक्रम का संचालन आनंद कौशल ने किया. मौके पर निकुंज जैन, गौतम कुमार, राजेश कुमार, फुदान मुर्मू, रामाशीष रंजन, अनुज कुमार, राजीव रंजन, मृगेंद्र कुमार, शिव नंदन प्रसाद, सपन कुमार सिंह, अमरेश ठाकुर, कवलप्रीत सिंह छाबरा, राजेश कुशवाहा, अर्चना कुजूर, दीप्ति मिंज, श्रीमती रुमा, स्वीटी रानी , सुब्रतो बनर्जी आदि थे.
Also Read: धनबाद : बैंकों से 467 छात्रों ने एजुकेशन लोन लेकर 13 करोड़ रुपये बैंक को नहीं लौटाया