11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद बार एसोसिएशन के प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कन, 24 मार्च को होगी वोटिंग

Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव 2021 (Dhanbad Bar Association Election 2021) के लिए बुधवार (24 मार्च, 2021) को मतदान किया जायेगा. मतदान की पूर्व संध्या पर प्रचार अभियान कोर्ट परिसर से निकल कर एडवोकेट के घरों तक पहुंची. देर रात तक प्रत्याशी मतदाताओं के घर- घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते रहे. वहीं, इन सबके बीच अधिकतर मतदाताओं ने मौन धारण कर लिया है. मतदाता अपने मताधिकार से अपनी बात कहेंगे. वहीं, मतगणना दूसरे दिन यानी गुरुवार (25 मार्च, 2021) की सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगी. उसी दिन देर शाम तक परिणाम आ जायेंगे.

Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव 2021 (Dhanbad Bar Association Election 2021) के लिए बुधवार (24 मार्च, 2021) को मतदान किया जायेगा. इस चुनाव में 1935 एडवोकेट अपने लिए 9 पदों के लिए 16 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. मतदान सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक बार एसोसिएशन ऑफिस में किया जाएगा. इधर, मतदान के एक दिन पहले सभी पदों के 83 उम्मीदवारों ने अपने प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

मतदान की पूर्व संध्या पर प्रचार अभियान कोर्ट परिसर से निकल कर एडवोकेट के घरों तक पहुंची. देर रात तक प्रत्याशी मतदाताओं के घर- घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील करते रहे. वहीं, इन सबके बीच अधिकतर मतदाताओं ने मौन धारण कर लिया है. मतदाता अपने मताधिकार से अपनी बात कहेंगे. वहीं, मतगणना दूसरे दिन यानी गुरुवार (25 मार्च, 2021) की सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगी. उसी दिन देर शाम तक परिणाम आ जायेंगे.

इस चुनाव में मतदाता एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष, एक संयुक्त सचिव (एडमिनिस्ट्रेशन), एक संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) और 9 गवर्निंग काउंसिल सदस्यों का चुनाव करेंगे.

Also Read: Dhanbad Electricity News : अगले पांच दिनों तक धनबाद के लोगों को झेलना होगा बिजली का संकट, जानें कौन से इलाके मुख्य रूप से रहेंगे प्रभावित
अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी

इस बार धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी और अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना सहाय प्रत्याशी हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है.

उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी

उपाध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें वर्तमान उपाध्यक्ष राजदेव यादव उर्फ राजदेव भारती को पूर्व उपाध्यक्ष पीके भट्टाचार्या और उदय कुमार भट्ट से कांटे की टक्कर मिल रही है. इस त्रीकोणीय मुकाबले ने चुनाव को काफी रोचक बना दिया है.

महासचिव पद पर है बहुकोणीय मुकाबला

बार एसोसिएशन के चुनाव में सबसे अधिक रोचक मुकाबला महासचिव पद के लिए है. इस पद पर 7 प्रत्याशी हैं. सबके बीच बहुकोणीय मुकाबला है. इस बार वर्तमान महासचिव देवी शरण प्रसाद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इस बार विदेश कुमार दान, ब्रज किशोर करण, चुन चुन मिश्रा, धनेश्ववर महतो, हुसैन हैकल, जितेंद्र कुमार और राजेंद्र गोप के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.

Also Read: Jharkhand News : डीसी ऑफिस पर 1.73 करोड़ व पुलिस लाइन पर 1.05 करोड़ रूपये बिजली बिल है बकाया, जानें किन विभागों पर कितने का बिल है बकाया
कोषाध्यक्ष के लिए 9 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

कोषाध्यक्ष पद पर इस बार 9 प्रत्याशी हैं. वर्तमान कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, विकास कुमार पाठक, बिनोदा नंद सिन्हा, चंद्र शेखर प्रसाद सिन्हा, ललन गुप्ता, मेघनाथ रवानी, प्रेम कुमार सिंह, शिव शंकर चौधरी, सुदीप कुमार दान के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.

सह कोषाध्यक्ष के लिए 8 उम्मीदवार

इस चुनाव में सह-कोषाध्यक्ष के लिए 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें दिलीप कुमार दास, दीपक शाह, किशोर कुमार विश्वकर्मा, पिंटू कुमार सिंह, साधन राय, सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव, सुबोध कुमार उर्फ चिंकू केसरी और सुधा मिश्रा के बीच अष्टकोणीय मुकाबला है.

संयुक्त सचिव (एडमिनिशट्रेशन) पर हैं 11 प्रत्याशी

संयुक्त सचिव (एडमिनिशट्रेशन) पद के लिए 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें अमल कुमार महतो, अमित कुमार सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, अनवर हुसैन, चक्रवर्ती ओझा, देव कुमार प्रसाद, गोपाल जी पांडेय, जयदेव कुम्हार, मधुमिता मुखर्जी, साकेत सहाय और संजय कुमार सिन्हा के बीच मुकाबला है.

Also Read: Inflation In Jharkhand 2021 : महंगाई ने लोगों का निकाला तेल, खाने पीने की वस्तु के दाम बढ़ने से परेशान हुए लोग, जानें खाद्य पदार्थों के दाम कितने प्रतिशत बढ़ा
संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए 4 दावेदार

संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद के लिए 4 प्रत्याशी है. इनमें नरेंद्र कुमार त्रिवेदी, भूपेंद्र शर्मा, जयराम मिश्रा और केदार नाथ महतो शामिल हैं. चारों के बीच चतुर्थकोणीय मुकाबला है.

गवर्निंग काउंसिल के लिए 39 प्रत्याशी

गवर्निंग काउंसिल के 9 पदों के लिए 39 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं. इनमें अभिजीत कुमार साधु, अभिषेक कुमार जायसवाल, अभिषेक कुमार सिंह, अमित कुमार मोदक, अनिल कुमार त्रिवेदी, अरुण कुमार वर्मा, अरविंद कुमार सिन्हा, अशोक कुमार महतो, अतिश कुमार, भारती श्रीवास्तव, विभाष कुमार महतो, हीरालाल चौहान, जगरनाथ महतो, जय शंकर उर्फ जय सिंह, जयदेव बनर्जी, कमल कुमार गुप्ता, मदन कुमार महतो, महेन्द्र गोप, मनोज कुमार पासवान, मो जुबेर, मो एनुल हक, मो कलिम, मोहन चंद्र महतो, मुकेश कुमार सिन्हा, नंद लाल झा, नीतू रानी, पंकज कुमार सिन्हा, राजेन पाल, रेखा कुमारी रानी, संजय कुमार सिंह सत्या बरात, सत्येंद्र कुमार राम, शत्रुघ्न तिवारी, श्रुति कुमारी, विजय कुमार मित्रा, विजय कुमार पांडेय, विकास दादा, विकास कुमार गुप्ता और विश्वजीत मिश्रा शामिल हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें