धनबाद झामुमो के जिला सचिव के खिलाफ मोर्चाबंदी, अरुणव सरकार को जिला सचिव बनाने की मांग

धनबाद जिला झामुमो पार्टी में विवाद कम होता नहीं दिख रहा है. अब टुंडी के विधायक मथुरा महतो के करीबी व जिला सचिव पवन महतो के खिलाफ पूरी पार्टी एक जुट होती दिख रही है. सभी प्रखंड अध्यक्ष और सचिव ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

By Rahul Kumar | October 8, 2022 9:54 AM
an image

नीरज अंबष्ट, धनबाद

JMM Dhanbad News: धनबाद जिला झामुमो पार्टी में विवाद कम होता नहीं दिख रहा है. अब टुंडी के विधायक मथुरा महतो के करीबी व जिला सचिव पवन महतो के खिलाफ पूरी पार्टी एक जुट होती दिख रही है. जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के अलावा 10 प्रखंड अध्यक्ष और एक नगर परिषद अध्यक्ष और सचिव ने लिखित रूप से पवन महतो को हटाने और पूर्व जिला प्रवक्ता अरुणव सरकार के सचिव बनाने की मांग की है. सभी प्रखंड अध्यक्ष और सचिव ने झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन और कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है.

संगठन को कमजोर करने का लगाया आरोप

पत्र में कहा गया है कि जिला सचिव पवन महतो हमेशा जिला संगठन को कमजोर करने का प्रयास करते हैं. केंद्र से निर्देशित किसी भी कार्यक्रम के प्रति उदासीन रवैया और जिला में संगठन को मजबूत करने के लिए किसी भी कार्य में रूचि नहीं लेना अपनी आदत बना ली है. उनके खिलाफ संगठन विरोधी कार्य और अनुशासनहीनता की शिकायत पहले भी की गयी है.

इन्होंने भेजा पत्र

जिला अध्यक्ष रमेश टुडू , बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू व सचिव बद्री विशाल हजारी, निरसा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत हेंब्रम व सचिव जबिर हुसैन, एग्यारकुंड अध्यक्ष गोपीन टुडू व सचिव मो सनोवर, केलियासोल प्रखंड अध्यक्ष जलेश्वर मुर्मू व सचिव आस्तिक बाउरी, चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत बाउरी व सचिव मो आरिफ, पूर्वी टुंडी अध्यक्ष संदीप हांसदा व सचिव हाकिमुद्दीन अंसारी, टुंडी अध्यक्ष लखिंद हांसदा व सचिव राशिद अंसारी, तोपचांची अध्यक्ष लालचंद महतो व सचिव मो वकील, धनबाद प्रखंड अध्यक्ष अजय हांसदा व सचिव अवध पासवान, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्कू व सचिव हैदर अली अंसारी, गोविंदपुर अध्यक्ष अख्तर अंसारी व सचिव पारस हांसदा.

क्या कहते हैं झामुमो जिला सचिव

इधर झामुमो जिला सचिव पवन महतो का कहना है कि शुक्रवार को हम लोग केंद्रीय कमेटी की बैठक में पूरे अपने प्रखंड अध्यक्ष और सचिव के साथ शामिल हुए हैं. हम लोग पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. जो लोग लिख कर दिये हैं, उनका कोई वैल्यू नहीं है. 10 को अक्तूबर को पूरा मामला साफ हो जायेगा.

जिला कमेटी विस्तार में भी हुआ था विवाद

केंद्रीय कमेटी ने जिला अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष की घोषणा की गयी थी, और सभी जिला अध्यक्ष सचिव को अपने जिला में बैठक कर जिला व प्रखंड कमेटी का गठन कर केंद्रीय कमेटी को भेजने का आदेश दिया था. इस दौरान भी जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने पूरी कमेटी बना कर केंद्रीय कमेटी को भेजी थी, लेकिन उसके अगले दिन ही सचिव पवन महतो ने अलग से कमेटी गठित कर दी थी. उस समय भी विवाद हुआ था. धीरे धीरे कर जिला में संगठन दो फाड़ हो गया.

अरुणव की बढ़ी साख

पिछली कमेटी में जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के साथ ही जिला प्रवक्ता अरुणव सरकार को बनाया गया था. उसके बाद अरुणव लगातार जिला अध्यक्ष के साथ रहे और चुनाव के दौरान भी पवन महतो के साथ अनबन होती रही. हालांकि उनकी साख बढ़ती गयी. आज उसी का नतीजा है कि पूरी कमेटी पवन के स्थान पर अरुणव को सचिव बनाने की मांग कर रही.

Exit mobile version