Loading election data...

धनबाद : नए साल में पर्यटकों के लिए तैयार मुनीडीह का भटिंडा फॉल, 25 दिसंबर से पूरे जनवरी माह तक उमड़ेगी भीड़

कोयलांचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल भटिंडा फॉल में सैलानियों का आना शुरू हो गया है. धनबाद जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर मुनीडीह के भटिंडा फॉल में दिसम्बर माह से ही पर्यटक जुटने लगते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 2:05 AM

पुटकी, संजय कुमार रवानी : कोयलांचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में शामिल भटिंडा फॉल में सैलानियों का आना शुरू हो गया है. धनबाद जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर मुनीडीह के भटिंडा फॉल में दिसम्बर माह से ही पर्यटक जुटने लगते हैं. यह सिलसिला पूरे जनवरी माह तक रहता है. अभी रोज करीब 200 के आसपास सैलानी पंहुच रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की ओर से यहां एक दर्जन छतरी, सीढ़ी, पार्क, झूला, सामुदायिक भवन, स्नानागार, चेंजिंग रूम, शौचालय, चापाकल आदि की व्यवस्था की है.

कैसे पहुंचे भटिंडा

मुनीडीह स्थित भटिंडा फॉल आने के लिए धनबाद–बोकारो मुख्य सड़क पर पुटकी थाना के पास से पश्चिमी झरिया क्षेत्र (मुनीडीह कोलियरी गेट ) से अंदर आना है. यहां से मुनीडीह बाजार, शनि मंदिर से बालूडीह चौक होते हुए या पीसीसी रोड के रास्ते सीपीपी प्लांट होते हुए कारीटांड़, टेटंगाबाद के रास्ते भटिंडा फाॅल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां आने के लिए सैलानी अपने निजी वाहन या भाड़े के रिजर्व वाहन का प्रयोग करते है. खाने–पीने की सामग्री की खरीदारी मुनीडीह बाजार में कर सकते हैं. यहां सभी सामान आपको मिल जाएंगे. अब तो फॉल के पास भी रेस्टोरेंट के अलावा खाने-पीने की अस्थायी दुकानें लगने लगी हैं.

डेंजर जोन में बैरिकेडिंग व पार्किंग की व्यवस्था करती हैं समिति

यहां संचालित बिनोद बिहारी महतो स्मारक समिति के अध्यक्ष संदीप महतो बताते हैं कि समिति की ओर से फॉल का सौंदर्यीकरण, सफाई, रंग रोंगन और डेंजर जोन में रस्सा लगाकर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाती हैं. फॉल के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 100 वोलेंटियर तैनात किए जाते हैं. इसके अलावा करीब 2000 बाइक एवं 500 कार व तीन पहिया वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की जाती है. इस वर्ष पार्किंग शुल्क लेने के लिए ऑनलाइन थर्मल प्रिंटर (कैशलेस ) की व्यवस्था की गयी है. इससे न सिर्फ पूरी व्यवस्था ऑनलाइन होगी बल्कि गाड़ी नंबर एवं लगाने के वक्त का भी जिक्र रहेगा. पंचायत स्तर से फॉल में तीन नाडेप (कूड़ादान ) का निर्माण कराया जा रहा है.

Also Read: झारखंड : धनबाद रेल मंडल के एक अधिकारी व दो कर्मचारी पुरस्कृत

बिना लाइफ जैकेट के तैनात रहेंगे 10-15 गोताखोर

समिति के अध्यक्ष संदीप महतो बताते है कि कई वर्षों से जिला प्रशासन से मांग के बावजूद अब तक लाइफ जैकेट नहीं मिला है. ऐसे में इस वर्ष भी बिना लाइफ जैकेट के ही 10 से 15 गोताखोर फॉल के आसपास किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैनात रहेंगे. समिति के सचिव जेपी महतो पर्यटकों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर थर्माकोल के प्लेट-पत्तल आदि का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है.

प्रभात खबर की अपील – यहां बरतें सावधानी

फॉल के झरना में फिसलन है. झरना के ऊपर सात खटिया ( गहरा पानी ) नामक स्थान है, जहां पानी स्थिर रखता है. ऐसे जगहों पर फोटो खिंचवाने को लेकर होड़ न लगायें. यहां गहरा पानी है. इसके अंदर पानी का घुमाव है जो लोगों को घुमाते हुए गहरी खाई में ले जाता है. फॉल के नीचे भाटीन थान नामक देवी स्थान है. इसके ठीक आगे करीब 50 फीट पहाड़ी है. पहाड़ी के नीचे कलकल जल की धारा बहती है यह भी डेंजर जोन की श्रेणी में है. मुनीडीह ओपी प्रभारी सालो हेंब्रम ने बताया कि सैलानियों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त महिला-पुरुष बल के साथ एएसआइ तैनात रहेंगे. उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. भटिंडा फॉल में डीजे बजाने पर प्रतिबंध है.

दिक्कत होने पर करें फोन

  • मुनीडीह ओपी – 9263854020

  • सीओ पुटकी – 8373953983

  • बीडीओ धनबाद (सदर ) 9546396096

Also Read: धनबाद : 22 दिसंबर को सीएम आ सकते हैं धनबाद, तैयारी शुरू, मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की समीक्षा

Next Article

Exit mobile version