धनबाद (संजीव झा) : धनबाद महानगर भाजपा कमेटी की घोषणा सोमवार को कर दी गयी. हत्या, आर्म्स एक्ट के आरोपी श्रवण राय को भाजपा धनबाद महानगर का महामंत्री बनाया गया है. यही नहीं, होटल कारोबारी प्रदीप मंडल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. श्री मंडल के होटल में कई बार उत्पाद विभाग एवं पुलिस अवैध शराब को लेकर छापामरी कर चुकी है. इन दोनों के नाम पर धनबाद भाजपा में विरोध शुरू हो गया है. यहां से लेकर रांची तक विरोध हो रहा है.
श्रवण राय जिला भाजपा की राजनीति में कभी बहुत सक्रिय नहीं रहे. वर्ष 2004 में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में जंगी पासवान की हुई हत्या में श्रवण राय नामजद अभियुक्त बने. वह सुर्खियों में आये. जोड़ापोखर थाना कांड संख्या 114/ 2004 मामला अभी कोर्ट में चल रहा है. जोड़ापोखर थाना कांड संख्या 70/ 2019 में भी राय नामजद आरोपी हैं. यह कांड एससी, एसटी उत्पीड़न एक्ट के तहत दर्ज है. इस वर्ष खुलेआम पिस्टल ले कर लहराने तथा मारपीट करने के मामले में भी श्री राय पर मुकदमा दर्ज है. कांड 48/ 2020 में मामला अभी कोर्ट में लंबित है. राय के भाई की हत्या वर्ष 2002 में हुई थी. इसके बाद उन्हें पिस्टल का लाइसेंस मिला था. भाजपा में सिंह मैंशन की इंट्री के बाद झरिया विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में कभी भी मैंशन व श्रवण राय के बीच नहीं बनी. उन्हें महामंत्री बनाये जाने से झरिया क्षेत्र से 2019 में भाजपा प्रत्याशी रहीं रागिनी सिंह भी नाराज बतायी जाती हैं. झरिया के अनेक भाजपा नेता, कार्यकर्ता उनका विरोध कर रहे हैं.
भाजपा के नये कोषाध्यक्ष बने प्रदीप मंडल का बलियापुर हीरक रोड में गीतांजलि होटल है. उनके होटल में कई बार उत्पाद विभाग एवं सरायढेला पुलिस छापामरी कर चुकी है. 30.06.2017 को सरायढेला पुलिस द्वारा गीतांजलि होटल में की गयी छापामारी के बाद कांड संख्या 113/ 2017 दर्ज की गयी. इस मामले में उनके भाई नामजद अभियुक्त हैं. हालांकि इस वर्ष उन्होंने होटल में बार का लाइसेंस ले लिया है.
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रागिनी सिंह ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को काम करने वालों को उचित पद देना चाहिए. वैसे पार्टी नेतृत्व का निर्देश है, मानेंगे. पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदेव महतो ने कहा कि धनबाद भाजपा महानगर कमेटी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दी गयी है. बल्कि जो चंद दिन पहले पार्टी में आये हैं, उन्हें पदाधिकारी बना दिया गया. कुशवाहा समाज के किसी भी कार्यकर्ता को जगह नही दी गयी. धनबाद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दिया गया. रायशुमारी में पद के प्रमुख दावेदारों को दरकिनार कर दिया गया. कई अन्य नेताओं ने खुले तौर पर विरोध नहीं किया. लेकिन, नेतृत्व से अपनी नाराजगी जतायी है.
Also Read: झारखंड के मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी इस एप से पढ़ेंगे ऑनलाइन, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे लॉन्च
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि नवगठित कमेटी में पदाधिकारी बने कुछ नेताओं पर आपराधिक मामलों की जानकारी नहीं है. महानगर अध्यक्ष से जानकारी ली जायेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra