21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : नववर्ष के जश्न में चार चांद लगायेंगे बॉलीवुड-टॉलीवुड के कलाकार

इस साल कोयलांचल में नववर्ष के जश्न बॉलीवुड व टॉलीवुड कलाकार चार चांद लगायेंगे. इसे लेकर होटलों, क्लब व रिसोर्ट में जोरदार तैयारी चल रही है. 31 दिसंबर की शाम को रंगीन बनाने के लिए बॉलीवुड व टॉलीवुड कलाकारों की महफिल जमेगी.

इस साल कोयलांचल में नववर्ष के जश्न बॉलीवुड व टॉलीवुड कलाकार चार चांद लगायेंगे. इसे लेकर होटलों, क्लब व रिसोर्ट में जोरदार तैयारी चल रही है. 31 दिसंबर की शाम को रंगीन बनाने के लिए बॉलीवुड व टॉलीवुड कलाकारों की महफिल जमेगी. जाम छलकेगा और डीजे की धुन पर सितारे ठुमका लगायेंगे. धनबाद क्लब में पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह का जलवा होगा तो यूनियन क्लब में प्ले बैक सिंगर ममता शर्मा धमाल मचायेंगी. इसके अलावा होटल व रिसोर्ट में भी मुंबई, दिल्ली व टॉलीवुड के कलाकार पहुंच रहे हैं.

होटल वेडलॉक में ब्लॉक बस्टर की टीम मचायेगी धूम

होटल वेडलॉक में इस बार दिल्ली की मशहूर डीजे बेस ब्लॉक बस्टर की टीम आ रही है. इसके अलावा बांबे की डांस ट्रूप का धमाल होगा. कार्यक्रम में फायर स्पेशल इफैक्ट्स आकर्षण का केंद्र होगा. नववर्ष स्पेशल मेनू होगा.

होटल विवाना में डीजे मैजिक एंड मोर

होटल विवाना में 31 को डीजे मैजिक व लाइव ट्यून्स प्रोग्राम होगा. इसके अलावा कई इवेंट रखे गये हैं. यहां कॉकटेल, मॉकटेल, ड्रिंक्स समेत स्पेशल मेनू का इंतजाम किया गया है. कोलाकुसमा स्थित रूफ 709 में अनलिमिटेड स्टार्टर, मेनकोर्स, मॉकटेल, डांस ग्रुप परफॉरमेंस, बेली डांस, लाइव डीजे आदि की व्यवस्था है.

किंग्स रिसोर्ट में म्यूजिक बैंड व स्पेशल मेनू

नववर्ष पर किंग्स रिसोर्ट में म्यूजिक बैंड रखा गया है. इंट्री नि:शुल्क है. नववर्ष को ध्यान में रखते हुए स्पेशल मेनू तैयार किया जा रहा है. स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स तक की व्यवस्था है. इसके अलावा कॉकटेल, मॉकटेल की भी व्यवस्था है. नववर्ष पर सभी व्यंजनों पर विशेष छूट है.

होटल कूकून में मेल-फिमेल बैंड व मैजिक शो

नववर्ष पर होटल कूकून में विशेष तैयारी की गयी है. 31 की शाम यहां खाने-पीने के साथ मनोरंजन का खास ख्याल रखा गया है. मेल व फिमेल बैंड होगा. इसके अलावा मैजिक शो होगा. बूफे के अलावा खास मेनू की भी व्यवस्था की गयी है.

होटल सोनोटेल में डीजे व लाइव बैंड

होटल सोनोटेल में नववर्ष को लेकर विशेष तैयारी की गयी है. 31 की शाम यहां रंगीन होगी. डीजे नाइट के साथ लाइव बैंड होगा. मॉकटेल, स्टार्टर, डिनर एंड डेजर्ट सभी तरह की व्यवस्था रखी गयी है.

Also Read: धनबाद : BCCL सीएमडी ने संभाला इसीएल सीएमडी का पदभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें