22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के कारोबारी जगन सिंह व उनके बेटे को ईडी ने पटना से किया गिरफ्तार, बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार का मामला

जगनारायण सिंह और सतीश सिंह का ज्यादा कारोबार बिहार में पटना, भोजपुर, सारण जैसे जिलों के साथ ही झारखंड में धनबाद, रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है. ये दोनों बालू कारोबारी पिता-पुत्र न तो इडी के समन का जवाब दे रहे थे न ही निदेशालय को पूछताछ में सहयोग ही कर रहे थे.

Jharkhand News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बालू सिंडिकेट और भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. ईडी ने बिहार में बालू सिंडिकेट से जुड़े धनबाद निवासी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह व उनके पुत्र सतीश कुमार सिंह उर्फ संटू सिंह को पटना में गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों बालू कारोबारी आदित्य मल्टीकॉम में निदेशक समूह के अधिकारी हैं. दोनों दो दिन पूर्व गिरफ्तार बालू कारोबारी राधाचरण सेठ के साथ बालू सिंडिकेट में सहयोगी हैं.

ईडी के सूत्र बताते हैं कि जगनारायण सिंह और सतीश सिंह का ज्यादा कारोबार बिहार में पटना, भोजपुर, सारण जैसे जिलों के साथ ही झारखंड में धनबाद, रांची समेत अन्य दूसरे राज्यों में भी फैला हुआ है. ये दोनों बालू कारोबारी पिता-पुत्र न तो इडी के समन का जवाब दे रहे थे न ही निदेशालय को पूछताछ में सहयोग ही कर रहे थे. जिसे देखते हुए शनिवार को निदेशालय की एक विशेष टीम ने जगनारायण सिंह और सतीश सिंह को उनके पटना स्थित ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. आदित्य मल्टीकाम का कारोबार बिहार के साथ ही झारखंड और दूसरे अन्य कई प्रदेशों में फैला हुआ है.

राधाचरण आदित्य मल्टीकाम और ब्राडसन क साथ मिलकर अपना सिंडिकेट चलाते थे और इन कंपनियों में निवेश कर अवैध कमाई करते थे. कहा जाता है कि आदित्य मल्टीकाम राधाचरण सेठ की सहयोगी कंपनी है. इडी ने पिछले दिनों बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापा मारा था. उस दौरान आदित्य मल्टीकाम को भी नोटिस दिया गया था.

सूत्रों की माने तो पिता-पुत्र से लगातार दो दिन पूछताछ होगी. इसके बाद सोमवार को इन्हें इडी के विशेष न्यायालय में पेश किया जा सकता है. बता दें कि इडी पिछले चार महीने से बिहार में पहले बालू सिंडिकेट से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सबूत इकट्ठा कर रहा है. इसी कड़ी में हाल ही में इस सिंडिकेट से जुड़े बड़े बालू कारोबारी और जदयू विधान पार्षद राधा चरण सेठ को इडी ने उनके आरा स्थित आवास से गिरफ्तार किया था.राधा चरण सेठ 27 तक न्यायिक हिरासत में बेउर जेल में हैं. 27 के बाद,इडी उन्हें डिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.

आदित्य मल्टीकॉम में दोनों हैं अधिकारी, ईडी के समन का नहीं कर रहे थे पालन

धनबाद के बड़े कारोबारी हैं जगन सिंह

जगन सिंह धनबाद के बड़े कारोबारियों में से एक हैं. उनका धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक और रियल इस्टेट का कारोबार है. कंबाइंड बिल्डिंग स्थित सिटी सेंटर भवन में उनका ऑफिस है. बिहार में शराब एवं बालू कारोबार में भी शामिल हैं.

पांच जून को ईडी ने धनबाद में जगनारायण सिंह के ठिकानों पर की थी छापेमारी, जब्त किये थे दस्तावेज

मालूम हो कि बालू के अवैध कारोबार से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पांच जून 2023 को धनबाद में जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. जगनारायण सिंह के पॉलिटेक्निक रोड व एलसी रोड स्थित आवास के साथ-साथ सिटी सेंटर में उनके कार्यालय में भी ईडी ने दबिश देते हुए घंटों बालू के अवैध कारोबार से जुड़े कागजात को खंगाला था. इस दौरान ईडी की टीम बालू के अवैध कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज अपने साथ ले गयी थी. जगन सिंह के अलावा ईडी ने पुंज सिंह, मिथिलेश सिंह, सुरेंद्र जिंदल, अशोक जिंदल, रीतेश शर्मा व आरके पटनिया के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी.

Also Read: अवैध खनन मामला : मुंगेरी व अशाेक यादव के दबाव में ईडी को दिया था बयान, विजय हांसदा का एक और स्टेटमेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें