धनबाद : असर्फी अस्पताल के पास कार ने एंबुलेंस को मारी टक्कर

नावाडीह स्थित असर्फी अस्पताल के पास गुरुवार की शाम एक वैगन आर कार ने खड़ी एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में वैगन-आर कार सवार को भी चोट आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2023 4:54 AM

नावाडीह स्थित असर्फी अस्पताल के पास गुरुवार की शाम एक वैगन आर कार ने खड़ी एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी. इस घटना में वैगन-आर कार सवार को भी चोट आयी है. एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. लक्ष्य एंबुलेंस सर्विस एजेंसी के माध्यम से एंबुलेंस का असर्फी अस्पताल में संचालन किया जाता है. गुरुवार की शाम एंबुलेंस अस्पताल के बाहर खड़ी थी. तभी उक्त कार (जेएच 10 बी5 3306) ने सामने से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के अनुसार कार सवार शराब के नशे में था. चोट लगने के बाद कार सवार को लोगों ने इलाज कराने को कहा, लेकिन वह दौड़ कर भाग गया. एंबुलेंस संचालन करने वाली एजेंसी ने धनबाद थाना में घटना की शिकायत की है.

झरिया विधायक से धीरज नोनिया की मौत की सीबीआइ जांच कराने की मांग

धीरज नोनिया की मौत की जांच सीबीआइ या झारखंड विधानसभा द्वारा कराने की मांग को लेकर स्व नोनिया की पत्नी गुरुवार को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मिली. स्व नोनिया की पत्नी ने अपने पति की हत्या की जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक को एक ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि दो मई 2022 को सिजुआ एरिया के सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी के एक्स पैच के 10 सीम में धीरज नोनिया की मृत्यु हो गयी है. उनके परिजनों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी साकारमास व बीसीसीएल की लापरवाही से वोल्वो से दबने के कारण धीरज की मौत हो गयी थी. जबकि अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए उक्त घटना को झूठलाने के लिए साजिश कर बांसजोड़ा गोलाई के पास सड़क दुघर्टना दिखाया जा रहा है.

Also Read: धनबाद : डिवाइडर से टकरा कर वाहन दुर्घटना ग्रस्त, पांच घायल

Next Article

Exit mobile version