साढ़े छह साल बाद चली धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन, सांसद व विधायक ने दिखायी हरी झंडी

यह धनबाद स्टेशन पर 9.40 बजे पहुंचनी थी, लेकिन 35 मिनट पूर्व सुबह 9.05 बजे ही पहुंच गयी. चंद्रपुरा में एडीआरएम विनीत कुमार समेत कई रेल अधिकारी व नेता मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2024 5:09 AM

धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया. शाम 5.05 बजे धनबाद सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा ने धनबाद स्टेशन पर हरि झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. कार्यक्रम में डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, एसडीसीएस अमरेश कुमार आदि मौके पर मौजूद थे. इससे पूर्व चंद्रपुरा स्टेशन के एक नंबर प्लेटफाॅर्म से गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने साढ़े छह साल बंद रही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ट्रेन चंद्रपुरा स्टेशन से 10 मिनट विलंब से सुबह 7.20 बजे खुली.

यह धनबाद स्टेशन पर 9.40 बजे पहुंचनी थी, लेकिन 35 मिनट पूर्व सुबह 9.05 बजे ही पहुंच गयी. चंद्रपुरा में एडीआरएम विनीत कुमार समेत कई रेल अधिकारी व नेता मौजूद थे. हरी झंडी दिखाने के बाद गिरिडीह सांसद व विधायक ने ट्रेन में कतरासगढ़ तक सफर किया. कतरासगढ़ स्टेशन पर भी चंद्रप्रकाश चौधरी व ढुलू महतो ने ट्रेन को हरी झंडी रवाना किया.

Also Read: करीब 7 साल बाद धनबाद-चंद्रपुरा पेसेंजर ट्रेन फिर से शुरू, कोयलांचल के लोगों में खुशी
चालक दल का जगह-जगह स्वागत : 

चालक दल में शामिल लोको पायलट एम खलको, विवेक सक्सेना व गार्ड राकेश रोशन का कई स्टेशनों पर स्वागत किया गया. बंद ट्रैक पर परिचालन शुरू करने के लिए लंबा आंदोलन करने वाले रेल दो या जेल आंदोलनकारियों ने कतरासगढ़ स्टेशन पर चालक दल को माला पहना कर स्वागत किया. डीसी ट्रेन के परिचालन को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. बताते चलें कि 15 जून 2017 को भूमिगत आग का खतरा बता डीसी रेल लाइन बंद कर दी गयी थी. फलस्वरूप इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें बंद हो गयीं. 24 फरवरी 2019 को रूट पर परिचालन पुन: शुरू हुआ, लेकिन डीसी ट्रेन पटरी पर नहीं उतरी. बुधवार को 2400 दिनों बाद पुन: डीसी ट्रेन चलने लगी.

Next Article

Exit mobile version