अमन सिंह हत्याकांड को लेकर सोमवार को सीआइडी के आइजी असीम विक्रांत मिंज धनबाद पहुंचे. वह धनबाद डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार व अन्य वरीय अधिकारियों के साथ अपराह्न करीब 1.15 बजे धनबाद मंडल कारा जांच करने पहुंचे और 2.25 घंटे तक रुकने के बाद 3.40 बजे बाहर निकले. इस दौरान सीआइडी की टीम भी उनके साथ थी. जांच शुरू हो गयी है. सूत्रों ने बताया कि जेल के अस्पताल वार्ड की पूरी जांच की गयी. देखा गया कि अमन किस बेड में भर्ती था और वहां सुंदर नामक युवक कैसे हथियार लेकर पहुंचा. घटनास्थल के चारों तरफ जांच की गयी और वहां से सीआइडी को कई जानकारी मिली.
कई बंदियों से हुई पूछताछ
सीआइडी व धनबाद जिला पुलिस ने सोमवार को जेल में निरीक्षण के दौरान अमन सिंह गिरोह के बंदियों को अलग-अलग बुलाकर पूछताछ शुरू की. जिस वार्ड में अमन सिंह को रखा जाता था उसका निरीक्षण कर उसके सामान की जांच की गयी. वहीं जिसने अमन सिंह को गोली मारी थी, उसके भी वार्ड का निरीक्षण कर उसके साथी बंदियों से पूछताछ की गयी.
फोरेंसिक टीम भी पहुंची
सोमवार को फोरेंसिक टीम भी जेल में गयी और घटनास्थल समेत अन्य स्थानों का फिंगर प्रिंट से लेकर खोखा, चादर में लगे खून का सैंपल कलेक्ट किया. जेल में मौजूद सुंदर का फिंगर प्रिंट लिया गया और कई स्थानों का सैंपल जुटाकर टीम अपने साथ ले गयी.
Also Read: झारखंड : धनबाद जेल में बंद हैं अमन के 18 समर्थक