धनबाद : धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय के डिस्ट्रिक्ट रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (डीआरसीएच) विभाग की कर्मी उषा देवी ने मंगलवार की शाम एक सप्लायर की चप्पल से पिटाई कर दी. घटना शाम लगभग पांच बजे की है. सप्लायर संजय रवानी बिल संबंधी कार्य के लिए सीएस कार्यालय स्थित डीआरसीएच विभाग आये थे. वह डीआरसीएच विभाग में मेटेरियल समेत अन्य सामान की सप्लाई करते हैं. वहीं महिला कर्मी उषा देवी बतौर संगणक कार्यरत है. संजय रवानी ने मेटेरियल सप्लाई का बिल लंबे समय से भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि मंगलवार की शाम वह बिल संबंधी कार्य के लिए डीआरसीएच विभाग गये थे. जब उषा देवी से उन्होंने बात की, तो कर्मी ने उनसे कमीशन मांगा. मना करने पर उषा ने चप्पल से पिटाई कर दी. बताते चलें कि उषा देवी डीआरसीएच विभाग में प्रतिनियुक्त हैं. उनका वर्तमान पदस्थापन स्थल झरिया है.
सीएस से मामले की शिकायत :
उषा देवी द्वारा पिटाई किये जाने की बाबत संजय रवानी ने लिखित शिकायत सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन से की है. संजय ने शिकायत में उषा पर कमीशन की मांग करने व मना करने पर पीटने का आरोप लगाया है. वहीं उषा देवी ने आरोपों को लेकर कहा कि सप्लायर ने पहले उनके साथ बदतमीजी की. उसे बार-बार चेतावनी देने के बाद भी वह बदतमीजी कर रहा था. इसपर उन्होंने उसकी पिटाई की. कमीशन मांगने का आरोप बेबुनियाद है.
Also Read: घूस लेते पकड़ा गया धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय का कर्मचारी, यहां हर काम के लिए तय है रेट
कार्यालय में सप्लायर के साथ महिला कर्मी द्वारा मारपीट करने की शिकायत मिली है. बुधवार को पूरे मामले की जांच करायेंगे. सप्लायर को बुलाया गया है. आरोप सही पाये जाने पर उषा देवी पर कार्रवाई की जायेगी.
डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सिविल सर्जन