19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : 22 दिसंबर को सीएम आ सकते हैं धनबाद, तैयारी शुरू, मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की समीक्षा

सूत्रों के अनुसार सीएम यहां गोल्फ मैदान में एक समारोह में शामिल हो सकते हैं. उनका कार्यक्रम लगभग तय है. हालांकि अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 22 दिसंबर को धनबाद आ सकते हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन की तैयारी शुरू हो गयी है. सीएम यहां आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम यहां गोल्फ मैदान में एक समारोह में शामिल हो सकते हैं. उनका कार्यक्रम लगभग तय है. हालांकि अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. सीएम सचिवालय ने विस्तृत ब्योरा मांगा है. ज्ञात हो कि सीएम को पहले यहां 10 दिसंबर को आना था. लेकिन, इसी दिन उपराष्ट्रपति का भी धनबाद दौरा हो जाने के कारण सीएम का कार्यक्रम यहां रद्द हो गया है. अब सीएम 22 दिसंबर को आ सकते हैं.

मुख्य सचिव ने वीसी के जरिये की समीक्षा

झारखंड के मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की समीक्षा की. धनबाद से डीडीसी शशि प्रकाश सिंह सहित कई अधिकारी जुड़े थे. मुख्य सचिव ने अब तक आये आवेदनों तथा उसके निष्पादन की जानकारी ली. कहा कि हर हाल में सारे आवेदनों को समय पर निष्पादित करें. सरकार की फोकस्ड योजनाओं पर जोर दें. तय कार्यक्रम के अनुसार संबंधित पंचायत एवं वार्ड में शिविर लगायें.

Also Read: धनबाद : आधे सिलेबस की भी नहीं हुई पढ़ाई और फिजिक्स-इकोनॉमिक्स के शिक्षकों का हो गया ट्रांसफर

शिविर में आये 14,062 आवेदन

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को विभिन्न पंचायत व धनबाद नगर निगम में शिविरों का आयोजन किया गया. उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि आज के शिविर में कुल 14062 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें से 4699 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया. वहीं 12494 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर, जांच करके उसका निष्पादन किया जायेगा. शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 624, गोविंदपुर में 505, टुंडी में 1351, तोपचांची में 629, बाघमारा में 931 सहित 4040 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 831 आवेदन मिले हैं. शिविरों के दौरान 214 फलदार पौधों का वितरण किया गया.

Also Read: धनबाद : अंकुर बायोकेम तेतुलिया में आयकर विभाग की छापामारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें