धनबाद : पत्नी के श्राद्धकर्म में गांव गया था कोल कारोबारी, घर में हो गयी 15 लाख की चोरी

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ वीआइपी कॉलोनी निवानी कोल कारोबारी आशिक तिवारी की पत्नी का देहांत शनिवार को हो गया था. इस पर वह पत्नी के श्राद्धकर्म के लिए अपने पूरे परिवार के साथ बिहार के आरा जिला स्थित बजरा गांव गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 12:21 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद -बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ वीआइपी कॉलोनी निवानी कोल कारोबारी आशिक तिवारी की पत्नी का देहांत शनिवार को हो गया था. इस पर वह पत्नी के श्राद्धकर्म के लिए अपने पूरे परिवार के साथ बिहार के आरा जिला स्थित बजरा गांव गये थे. घर में ताला लगा था. इसी बीच चोरों ने उनके बंद मकान से लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में अशोक तिवारी के मित्र सरायढेला वृंदावन कॉलोनी निवासी शशि कुमार शेखर सिन्हा ने बरवाअड्डा थाना में सोमवार को लिखित शिकायत की है. अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि सोमवार की सुबह छह बजे जब वह अशोक तिवारी के घर पहुंचे तो पता चला कि घर में चोरी हो गयी है. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस व मुहल्ले के लोगों के साथ घर में घुसे तो देखा कि घर की अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. श्री तिवारी से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अलमारी में उनकी पत्नी, बहु और बेटी के लगभग 15 लाख रुपये के सोने के जेवर और नगद 30 हजार रुपये थे.

चोरी किए गये सामान

अशोक तिवारी की सोने दो चेन, अंगूठी एक पीस, स्व. पत्नी सीमा तिवारी की सोने की हार एक पीस, दो सोने की चेन, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने का झूमका, बाली, टॉप, एक लरी, दो जोड़ी कंगन, मंगटीका, अंगुठी, चांदी की चार जोड़ी पायल, बेटा शशिकांत तिवारी की सोने की चेन, दो सोने की अंगुठी, बहु रिमा तिवारी की सोने की हार का एक सेट, एक चेन, एक मंगलसूत्र, नथिया, एक जोड़ी झुमके, कान की एक लरी टॉप, दो कंगन दो, दाेअंगूठी, एक मंगटीका, एक चांदी की कमरधनिया, दो जोड़ी पायल, बिछिया, बेटी प्रियंका तिवारी की सोने का मंगलसूत्र, एक मंगटीका, नथिया, सोने का एक कनजुला, सोने के झूमके, एक अंगूठी , चांदी की पायल एक जोड़ी, ढोलना एक व बिछिया आदि चोरी हुए हैं.

Also Read: धनबाद : शुभ का प्रतीक माना जाता है वंदनवार और रंगोली, दीपावली को लेकर बाजारों में लगी भीड़

Next Article

Exit mobile version