धनबाद : ड्यूटी के दौरान कोलकर्मी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत
बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा परियोजना में फीटर के पद पर कार्यरत रंथुराम रोहिदास (59) की तबीयत रात्रि पाली में ड्यूटी के दौरान रविवार तड़के 4 बजे अचानक खराब हो गयी.
बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा परियोजना में फीटर के पद पर कार्यरत रंथुराम रोहिदास (59) की तबीयत रात्रि पाली में ड्यूटी के दौरान रविवार तड़के 4 बजे अचानक खराब हो गयी. सहकर्मियों ने उन्हें जियलगोड़ा अस्पताल ले गये. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उनकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजन व संयुक्त मोर्चा के नेता शव लेकर नॉर्थ तिसरा छह नंबर पहुंचे और उनके आश्रित को नियोजन देने की मांग करने लगे. परियोजना कार्यालय में प्रबंधक के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में पुत्र उमाशंकर रविदास को प्रोविजनल नियोजन देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन शव को दाह-संस्कार के लिए ले गये. घटना के बाद पत्नी केशो देवी, चार बेटियों व एक बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है. चारों बेटियों की शादी हो चुकी है. वार्ता में प्रबंधक डीके मांजी, कार्मिक प्रबंधक तारकेश्वर रजक, नर्वेश्वर उपाध्याय, उज्जवल कुमार मोदक, अनिल सिंह, रितेश निषाद, फागू नापित, संतोष मिश्रा, लक्ष्मीकांत निषाद, कैलाश पासवान, अर्जुन विश्वकर्मा, बीके पंडित, कनिक लाल आदि थे.
Also Read: धनबाद : धूमधाम से मना भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक सामा-चकेवा पर्व