धनबाद : संडे और होली डे की मांग को लेकर कोलकर्मियों ने किया प्रदर्शन
संडे और होलीडे देने की मांग को लेकर सोमवार को तेतुलमारी परियोजना वर्कशॉप में कार्यरत कर्मियों ने अपने-अपने कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया.
तेतुलमारी : संडे और होलीडे देने की मांग को लेकर सोमवार को तेतुलमारी परियोजना वर्कशॉप में कार्यरत कर्मियों ने अपने-अपने कार्य का बहिष्कार कर प्रदर्शन किया. कोलकर्मी सह यूनियन नेता सदेश चौहान, अजीत राणा ने कहा कि तेतुलमारी कोलियरी प्रबंधन अपने चहेते कर्मियों को संडे और हॉलीडे की लिस्ट में शामिल करता है.
प्रबंधन से शिकायत करने पर उनका कहना है कि अब तो परियोजना बंद होने के कगार पर खड़ी है, ऐसे में संडे और होली डे सभी कर्मियों को नहीं दिया जा सकता है. एक घंटा के बाद प्रबंधक संतोष चौधरी मौके पर पहुंचे और कर्मियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. दोपहर में परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समस्या समाधान का आश्वासन दिया. आंदोलन में जगदीश प्रसाद, हरिद्वार चौहान, संजीव कुमार यादव, फणि महतो, विक्की कुमार, विजय वर्मा, जेपी सिंह आदि थे.