वरीय संवाददाता, धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि संगठन के सशक्तीकरण को लेकर धनबाद जिला कमेटी गंभीर है. जिला के सभी विधानसभा के प्रखंड, नगर, पंचायत, वार्ड व बूथ स्तर पर सम्मेलन व जनसंपर्क अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का संकल्प लिया है. वह बुधवार को संगठन के सशक्तीकरण व 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेसियों से संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने व पार्टी के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. कहा कि जनता मोदी सरकार की चाल समझ चुकी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता मोदी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है. मोदी सरकार सिर्फ चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का भय दिखाकर समाज में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं. दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर मोदी सरकार चुप्पी साधे है.
मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, मदन महतो, शमशेर आलम, वैभव सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, गोपाल भुवांनिया, मनोज यादव, संजय महतो, उषा पासवान, बीके सिंह, राजेश्वर सिंह यादव, कयूम खान, शाहिदा कमर, मंटू दास, दिनेश यादव, इरफान चौधरी, अक्षयवर प्रसाद, शाहिद कमर, जावेद रजा, गुड्डू खान, पप्पू कुमार तिवारी, शैलेश सिंह, जीतेश सिंह, सुंदर यादव, सीता राणा, कुमार गौरव, बबलू दास, गोपाल कृष्ण चौधरी, राजू दास, अजय कुमार, पप्पू पासवान, मनोज हाड़ी, मुकेश प्रसाद, जयप्रकाश चौहान आदि थे.
Also Read: आईटीआई धनबाद के 21 ट्रेड की 132 सीटें रह गयीं रिक्त, सबसे अधिक फाउंड्री मैन ट्रेड की सीटें खाली