धनबाद : जोड़ापोखर में युवक की गोली मारकर हत्या, दो कोयला चोर गुटों में थी वर्चस्व की लड़ाई

कोयला माइंस पर वर्चस्व को लेकर धनबाद के जोड़ापोखर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने रविवार की रात घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

By Jaya Bharti | August 14, 2023 12:49 PM

Dhanbad Crime News: धनबाद में एक बार फिर कोयला खदान पर वर्चस्व को लेकर गोली चली. ताजा मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दरअसल, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी कॉलोनी बरारी में कोयला चोरों के दो गुटों में माइंस में वर्चस्व को लेकर लड़ाई हुई. इसी में एक गुट के अमित सिंह नाम के युवक की दूसरे गुट के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने रविवार की रात घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर जोड़ापोखर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. मृतक युवक की पहचान जीतपुर निवासी के रूप में की गयी है.

अधिकारियों के संरक्षण में होता है अवैध कोयला खदानों का संचालन

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस, सीआईएसएफ एवं बीसीसीएल के अधिकारियों के संरक्षण में कई जगहों पर अवैध कोयला खदानों का संचालन किया जाता है. बताया जाता है कि बंद कब्रिस्तान में हाई क्वालिटी का कोयला पाया जाता है, जिसकी कीमत बाजार में अधिक है. उस कोयले को निकालने के लिए कोयला चोरों के गिरोह आये दिन लड़ते रहते हैं, जिनके बीच में समझौता कोयला की रक्षा करने वाले पदाधिकारियों द्वारा कराया जाता है, ताकि धंधे में रुकावट पैदा नहीं हो.

रात के अंधेरे में किस्मत आजमाते हैं कोयला चोर

रात के अंधेरे में डिगवाडीह जेलगोड़ा के कोयला चोरों का दल अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में कूद जाते हैं. प्रत्येक दिन 7 से 8 ट्रक कोयला लक्ष्मी कॉलोनी निकलता है, जिसे बिहार, बंगाल के मंडियों में बेचा जाता है. पुलिस और बीसीसीएल के अधिकारियों के संरक्षण में ये अवैध माइंस चलाये जाते हैं.

Also Read: झारखंड : ब्लेड से गला रेतकर पत्नी की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, फिर शव के पास बैठ गा रहा था गम भरा गाना

Next Article

Exit mobile version