कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डॉ पीके सिंह? जिन्होंने कल मुथूट फिनकॉर्प बैंक में लूटपाट होने बचाया था

बैंक मोड़ के थाना प्रभारी-सह-इंस्पेक्टर डॉ पीके सिंह पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. अब तक वह 25 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा अपराधी ढेर हुए हैं.

By Sameer Oraon | September 7, 2022 2:34 PM

धनबाद: धनबाद के मुथूट फिनकॉर्प बैंक में कल अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सक्रियता की वजह वो नाकाम रहे. इस दौरान अपराधियों और पुलिस के बीच गोलीबारी भी हुई. जिसमें एक अपराधी मारा गया. और घटना को अंजाम दिया है थाना प्रभारीडॉ पीके सिंह ने. जिन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माना जाता है. आपको बता दें कि वो राज्य में विभिन्न जगहों में अपने पदस्थापन रहे इस दौरान वह लगातार अपराधियों से लोहा लेते रहे हैं. अब तक वह 25 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा अपराधी ढेर हुए हैं.

1997 में शुरू हुआ सिलसिला :

डॉ पीके सिंह 1994 बैच के दारोगा हैं. वर्ष 1997 में उनका पहला एनकाउंटर बोकारो जिला के झुमरा पहाड़ पर नक्सलियों से हुआ. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान नक्सलियों ने जिन पांच ट्रकों को कब्जा किया था, उसे मुक्त करा लिया गया. डॉ सिंह ने इनामी नक्सली खुदी सिंह खरवार उर्फ छोटू चौधरी को अकेले लातेहार में एनकाउंटर में मार गिराया और उसे अपने कंधे पर लाद कर बाइक से अपने थाना ले आये.

इतना ही नहीं एक समय जमशेदपुर में अखिलेश सिंह गिरोह के चार अपराधियों को सीताराम डेरा थाना क्षेत्र में एनकाउंटर कर गिरा दिया. पीके सिंह पर भी कई बार हमला हो चुका है. चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधेरीगोड़ा में लैंडमाइंस बिछा कर हत्या का प्लान बनाया गया. उनका निजी बॉडीगार्ड राजा लामा शहीद हो गया और वह बुरी तरह से घायल हो गये. डॉ सिंह का कहना है कि कई घटनाएं तो उन्हें याद भी नहीं है.

कब-कहां एनकाउंटर

वर्ष 2002 में विश्रामपुर नावा बाजार में तीन नक्सलियों को मार गिराया

वर्ष 2003 में नगर उंटारी के भदुहा में छह नक्सलियों को मार गिराया. इसमें एक जवान घायल हो गया था. इस दौरान 12 हथियार जब्त किये थे

वर्ष 2003 में चैनपुर में तीन नक्सलियों को मार गिराया

चैनपुर के अंधेरी रोड़ा में बस डकैती कर रहे चार अपराधियों को मार गिराया

गढ़वा के मंगरधा घाटी में डकैती करते चार को मार गिराया, जबकि एक घायल हो गया था

लातेहार-पलामू के बॉर्डर एरिया हुटार में दो महिला और तीन पुरुष को मारा था

वर्ष 2004 में लातेहार में पांच लाख के इनामी नक्सली खुदी सिंह खरवार उर्फ छोटू चौधरी को अकेले एनकाउंटर कर बॉडी बाइक पर लादकर थाना ले गये थे

2004 में चैनपुर के नावापहाच में अजय यादव उर्फ लखन उर्फ छोटू को मार गिराया

पलामू के हुटार में तीन नक्सलियों को मार गिराया

2006 में नावाडीह में दो डकैतों को मार गिराया

2011 में जमशेदुपर के सीताराम डेरा थाना क्षेत्र में अखिलेश सिंह के चार गुर्गों को मार गिराया

2018 में लातेहार के खैरा जंगल में अमित उर्फ गुड्डू को मार गिराया. उसके पास से एके 56, 10000 गोली, 15 राइफल व अन्य सामान बरामद हुआ था

Next Article

Exit mobile version