Jharkhand Crime News: धनबाद में 10 मवेशी लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दर्जन भर लोग हिरासत में

धनबाद के गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर सोमवार की देर रात लगभग दो बजे पूर्वी टुंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मवेशियों से लदे 10 ट्रकों को पकड़ा. जबकि सात ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

By Sameer Oraon | October 18, 2022 1:50 PM
an image

धनबाद: धनबाद के गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर भूतगड़िया के पास सोमवार की देर रात लगभग दो बजे पूर्वी टुंडी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मवेशियों से लदे 10 ट्रकों को पकड़ा. मौके पर पुलिस ने जबकि इस कार्य में संलिप्त तीन ट्रक चालकों समेत दर्जन लोगों को भी हिरासत में लिया है. जबकि सात ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

सभी ट्रकों में मवेशी ठूस-ठूस कर भरे हुए थे. जिसमें भैंस, दूधारू गाय ,बछड़े शामिल हैं. भारी संख्या में मवेशी लदे रहने के कारण उनकी गिनती नहीं हो पाई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि सभी दस ट्रकों को मिलाकर लगभग 150 की संख्या में मवेशी हैं. इतने अधिक मवेशियों की संख्या रहने के कारण पुलिस को घंटों पूर्वी टुंडी थाना में ट्रकों को खड़ा रखना पड़ा. पुलिस ने गंगा गौशाला कतरास में इसे भेजने की कोशिश की मगर कहा गया कि गंगा गौशाला को रिफ्यूज कर दिया गया है इसलिए हम नहीं ले सकते. जिसके बाद पुलिस मवेशियों को कौवाबांध भेजने की तैयारी कर रही है.

इस वारदात में पकडे़ गये एक व्यक्ति ने बताया कि सभी दूधारू पशु है जिसे बिहार के आरा से कुमारधुबी ले जाया जा रहा था. इस मामले पर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि पकडे़ गये पशुओं को मेडिकल जांच करवाकर गौशाला को सुपुर्द कर दिया जायेगा.

Exit mobile version