Jharkhand News: धनबाद में अपराधियों का तांडव, 9 कोल कर्मियों को बंधक बनाकर दो लाख का केबल लूटा

धनबाद के बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों ने 9 कोल कर्मियों को बंधक बनाकर दो लाख की केबल लूट लिया. जिस वजह से बिजली व जलापूर्ति बाधित हो गया है

By Sameer Oraon | October 18, 2022 12:29 PM

धनबाद : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के रामकनाली कोलियरी के विद्युत सब स्टेशन में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए 9 कोल कर्मियों को बंधक बनाकर करीब दो लाख का केबल लूट लिया. घटना सोमवार की रात दो बजे की है. सूचना मिलने पर रामकनाली पुलिस पहुंची. तब तक अपराधी भाग निकले. इसके बाद कर्मी मुक्त हुए. बताया जाता है कि 35 से 40 की संख्या में अपराधी बिजली घर पहुंचे.

यहां से सीढ़ी निकाल कर रोड को ब्लॉक कर दिया. ताकी उस रास्ते से कोई बिजली घर न पहुंच सके. इसके बाद अपराधी बिजली घर में कार्यरत सुपरवाइजर लक्ष्मण बैठा सहित दिलचन्द, सुधीर सिंह, लालू देशवाली को अपने कब्जे में कर लिया. जबकि कुछ अन्य अपराधी निकट के तीन नंबर खदान के गार्ड मो साबिर अंसारी, बद्री तुरी सहित अन्य तीन को खदान में बंद कर दिया और हो-हल्ला ना करने की धमकी दी. ततपश्चात अपराधियों ने बिजली घर का गोदाम तोड़कर 100 फीट, लाइटिंग लाइन का 50 फीट व मेन लाइन का 150 फीट केबल काट लिया.

साथ ही बिजली घर में बनाये कर्मियों से नकद 200, हेलमेट, थर्मस, जुत्ता, टोपी छीन कर फरार हो गये. केबल कट जाने से बिजली व जलापूर्ति बाधित हो गया है. इससे तीन से चार हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं. सुपरवाइजर श्री बैठा कुछ माह बाद रिटायर होने वाले हैं. वह कहते हैं कि ऐसे में काम करना मुश्किल है.

यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. मंगलवार की सुबह कोल अधिकारी व कर्मी केबल जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया है. रामकनाली पुलिस ने बताया कि लूट की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी जायेगी.

रिपोर्ट- कामदेव सिंह

Next Article

Exit mobile version