धनबाद में ATM की सुरक्षा राम भरोसे, अपराधियों ने 1 दर्जन बार दिया घटना को अंजाम, करोड़ों रुपये की लूट
धनबाद जिला में एक दर्जन बार अपराधियों ने बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है. कई बार एटीएम को तोड़ राशि निकालने का प्रयास किया, तो कई बार एटीएम को ही काट कर ले गये
धनबाद जिला के एटीएम सुरक्षित नहीं हैं. आये दिन अपराधी बैंकों के एटीएम को निशाना बनाते हैं और लाखों रुपये उड़ा लेते हैं. घटना के बाद पुलिस सिर्फ जांच करती रह जाती है. वर्ष 2022 में धनबाद जिला में अपराधियों ने अब चार बार एटीएम को निशाना बनाया है. फरवरी में गोशाला ओपी में बीओआइ, जून में तोपचांची सब्जी मार्केट, जून में हाउसिंग कॉलोनी के एटीएम और नवंबर में जामाडोबा स्थित एटीएम को अपराधियों ने निशाना बनाया है.
एक दर्जन बार घटना, छह बार हुए सफल :
धनबाद जिला में एक दर्जन बार अपराधियों ने बैंक के एटीएम को निशाना बनाया है. कई बार एटीएम को तोड़ राशि निकालने का प्रयास किया, तो कई बार एटीएम को ही काट कर ले गये. इस बीच अपराधी सात बार सफल रहे और एक करोड़ से ज्यादा की राशि लूट ली.
कई बैंकों की एटीएम में सुरक्षा नहीं :
धनबाद जिला में विभिन्न बैंकों की 340 से ज्यादा एटीएम हैं. इनमें से कुछ में सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं जबकि अधिकतर में गार्ड नहीं हैं. एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा भी कई बार खराब रहता है. ऐसे में कोई घटना घटने पर पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में परेशानी होती है.
कब-कब घटी है घटना
30 जुलाई 2015 को गोविंदपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम काटकर अपराधी ले गये. उसमें 31.37 लाख रुपये थे.
तीन अगस्त 2015 को निरसा पोद्दारडीह में इलाहाबाद बैंक की एटीएम को काट 1.99 लाख रुपये लूट लिये.
25 अगस्त 2016 को तेतुलमारी में टाटा इंडकैश की एटीएम को काटकर 7.50 लाख रुपये निकाल लिये गये.
चार अक्तूबर 2016 को बाबूडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम काटकर ले गये, उसमें लगभग 10 लाख रुपये थे.
14 फरवरी 22 को गौशाला ओपी क्षेत्र में बीआइटी के पास अपराधी बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम काट कर ले गये. उसमें 8.65 लाख रुपये थे.
पांच जून 2022 को तोपचांची बाजार सब्जी मार्केट में लगी एचडीएफसी बैंक की एटीएम अपराधी उखाड़ ले गये, उसमें 25.21 लाख रुपये थे.
28 नवंबर 2022 को जामाडोबा में अपराधी बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम का कैश बॉक्स निकालकर ले गये. उसमें 18.50 लाख रुपये थे.