Dhanbad News: झरिया के थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ सिंह नगर में सोमवार की देर रात 12.45 बजे आधा दर्जन अपराधियों ने सिंह मेंशन समर्थक धनंजय कुमार यादव 30 वर्ष की गोली व भुजाली मार कर हत्या कर दी. जाते-जाते घर में एक बम भी फेंका, जो नहीं फटा. घटना के समय धनंजय अपने घर में खाना खाने बैठा था. वहीं पास में पलंग पर उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी बैठी थी.
परिजनों ने बताई पूरी बात
परिजनों के अनुसार, अपराधियों के दस्तक देने पर धनंजय यादव की पत्नी ने दरवाजा खोला. अपराधी धड़धड़ा कर घर में घुसे और सीधे कमरे में प्रवेश कर खाना पर बैठे धनंजय को गोली मार दी. इसके बाद भुजाली से कई वार किये. धनंजय अपने पिता भगवान यादव के खटाल में सहयोग करता था. बताया जाता है कि वह कोयला के धंधे से भी जुड़ा था.
इसी साल सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच हुआ था खूनी संघर्ष
सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष 19 जनवरी को सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में सिंह मेंशन व रघुकुल समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें निरंजन पांडेय की मौत हो गयी थी. उस वक्त धनंजय यादव वहां मौजूद था. कहा जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी फरार रामबाबू धिक्कार धनंजय से खार खाये बैठा था. वह कई बार हत्या का प्रयास कर चुका था.
मालूम हो कि इसी साल 19 मार्च महीने में झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला 7 नंबर और बंगाली कोठी जोरिया के बीच ट्रांसपोर्टिंग मार्ग पर रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. दोनों गुट हाइवा से कोयला चोरी में वर्चस्व को लेकर भिड़े थे. दोनों ओर से पथराव पहले हुआ, उसके बाद मारपीट भी हुई. घटना में कई लोगों को चोटें आईं थी. इस दौरान दो युवकों ने पिस्टल लहराते हुए तीन राउंड फायरिंग कर दी. जिसके बाद अफरातफरी मच गयी थी. सिंह मैंसन और रघुकुल के बीच तभी से टेंशन बढ़ी हुई है.
Also Read: धनबाद : सूर्यदेव सिंह के बेटे राजीव रंजन सिंह को 20 साल बाद कोर्ट ने किया मृत घोषित