धनबाद : कोयला तस्करी में वर्चस्व को ले सिजुआ में दो युवकों ने की अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत
बीसीसीएल कतरास एरिया के अधीन सिजुआ साइडिंग के समीप संचालित सीएचपी से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी होती है, जिसमें स्थानीय गरीब लोग यहां से दिन भर कोयला इकट्ठा कर उसे दो रुपये किलो की दर से बेचते हैं. तस्कर उसे बाहर लेकर जाते हैं.
Dhanbad Crime News: कोयले के अवैध कारोबार में वर्चस्व जमाने को लेकर शनिवार शाम सिजुआ 10 नंबर मोड़ के समीप दो दबंग युवकों ने फायरिंग की. इससे वहीं के रहने वाले शाहिल खान (18) की मौत हो गयी. इसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर जोगता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके से कई खोखा बरामद किया. इधर, आक्रोशित लोगों ने कतरास-धनबाद मुख्य मार्ग सिजुआ 10 नंबर मोड़ को टायर जलाकर जाम कर दिया. घटना के बाद कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है.
क्या है मामला
बीसीसीएल कतरास एरिया के अधीन सिजुआ साइडिंग के समीप संचालित सीएचपी से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी होती है, जिसमें स्थानीय गरीब लोग यहां से दिन भर कोयला इकट्ठा कर उसे दो रुपये किलो की दर से बेचते हैं. तस्कर उसे बाहर लेकर जाते हैं. इसी कोयले की खरीद को लेकर पिछले कुछ दिनों से सिजुआ के एक दबंग परिवार भी कूद पड़ा था. बताया जाता है कि दबंग लोग कोयला को कम दामों में लेना चाहते थे. लेकिन गरीब कामगार उन्हें नहीं देना चाहते थे.
इसी गुस्से में शनिवार को दबंग युवकों ने आधा दर्जन की संख्या में पहुंच कर पहले लाठी-डंडे से कोयला चुन कर रखने वालों को पीटा. उससे अजय कुमार व संजय कुमार नामक दो युवक घायल हो गये. उसके बाद अंधाधुध फायरिंग की जाने लगी. उसमें एक गोली शाहिल खान को लगी. जिससे वह घायल हो गया. लोग आनन-फानन में उसे कतरास का एक अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.जोगता पुलिस ने गोली कांड में संलिप्त शनि सिंह तथा प्रकाश सिंह को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि शनि, प्रकाश तथा अन्य ने अंधाधुध फायरिंग की थी.
पुलिस ने दो को लिया हिरासत में
जोगता पुलिस ने गोली कांड में संलिप्त शनि सिंह और प्रकाश सिंह को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि शनि , प्रकाश तथा अन्य ने अंधाधुध फायरिंग की थी.
Also Read: झारखंड : खून लगा कार जब घर लाया, तभी सब समझ गई थी, प्रेमी की हत्या के बाद प्रेमिका का वीडियो वायरल