12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद जोनल प्रतियोगिता : जूडो में डीएवी कोयलानगर और कराटे में डीएवी कुसुंडा ओवरऑल चैंपियन

डीएवी राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता 2023 (क्लस्टर लेवल-8) की प्रतियोगिताएं शुरू हो गयी है. डीएवी कोयलानगर धनबाद में शनिवार को धनबाद जोन की जूडो प्रतियोगिता में डीएवी कोयलानगर ओवर ऑल चैंपियन रहा है.

डीएवी राष्ट्रीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता 2023 (क्लस्टर लेवल-8) की प्रतियोगिताएं शुरू हो गयी है. डीएवी कोयलानगर धनबाद में शनिवार को धनबाद जोन की जूडो प्रतियोगिता में डीएवी कोयलानगर ओवर ऑल चैंपियन रहा है. जबकि कराटे में डीएवी कुसुंडा ओवर चैंपियन हुआ. इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन एआरओ एनएन श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा क ऐसी स्पर्धाओं से बच्चों मे टीम भावना विकसित होती है और उन्हें यह भी पता चलता है कि उनके अभ्यास किस स्तर के हैं. उन्होंने आगे कहा कि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के अंतर्गत होने वाली यह प्रतियोगिता खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संबद्ध होगी. जोनल अंडर- 14 कराटे बालक एवं बालिका वर्ग में डीएवी कुसुंडा ओवरऑल चैंपियन, जबकि डीएवी कोयला नगर उपविजेता रही. वहीं जोनल अंडर- 17 बालक एवं बालिका वर्ग में भी डीएवी कुसुंडा ओवरऑल चैंपियन तो डीएवी कोयला नगर उपविजेता रहा. वहीं जोनल अंडर- 14 एवं 17 जूडो बालक वर्ग में डीएवी कोयला नगर ओवरऑल चैंपियन तो डीएवी कुसुंडा उपविजेता रहा. वहीं दूसरी ओर जोनल अंडर- 19 जूडो बालक वर्ग में डीएवी कोयला नगर चैंपियन रहा. वहीं जोनल अंडर- 14 जूडो बालिका वर्ग में डीएवी कुसुंडा ओवरऑल चैंपियन तो डीएवी कोयलानगर उपविजेता रहा. दूसरी ओर जोनल अंडर- 17 जूडो बालिका वर्ग में डीएवी कोयला नगर ओवर ऑल चैंपियन तो डीएवी सिंदरी उपविजेता रहा. वहीं जोनल अंडर- 19 जूडो बालिका वर्ग में डीएवी कोयला नगर चैंपियन रहा. वहीं बैडमिंटन जोनल अंडर- 17 बालक वर्ग एकल प्रतियोगिता में उदित दयाल डीएवी कोयला नगर चैंपियन रहा. डबल बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी कोयला नगर के उदित दयाल और सारांश उपविजेता रहे.

Also Read: धनबाद : पुराना स्टेशन रोड के रेल क्वार्टरों को एक सप्ताह में खाली करने का नोटिस जारी, जानें किसे होगी परेशानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें