22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ जीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ ग्रीन लाइफ झरिया व यूथ कॉन्सेप्ट की ओर से बुधवार को बीसीसीएल के बस्ताकोला महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और विकास भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया.

झरिया : झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ ग्रीन लाइफ झरिया व यूथ कॉन्सेप्ट की ओर से बुधवार को बीसीसीएल के बस्ताकोला महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और विकास भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. हस्ताक्षर अभियान में प्रदूषण से त्रस्त भारी संख्या में राहगीरों ने हस्ताक्षर कर बीसीसीएल के मानक के विरुद्ध कार्यशैली पर सवाल उठाये. विकास भवन भगतडीह से कतरास मोड़ तक सड़क पर उड़ रहे धूलकणों से परेशान लोगों में बीसीसीएल के प्रति आक्रोश देखा गया.

वक्ताओं ने कहा कि झरिया शहर को प्रदूषित करने का श्रेय बीसीसीएल को जाता है. अगर इस पर रोक नहीं लगी तो कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मौके पर ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, अशोक मालाकार, डॉ दिलीप कुमार, कौशल सिंह, अरविंद यादव, श्रीकांत अंबष्ट, महताब आलम, राजेश गोस्वामी, डॉ एस हैदर, मो गाजी, डॉ यूआर दास, अली सरकार, विक्रम सिंह, विभा सिंह, संजीव सिंह, निशा मोदी आदि थे.

Also Read: धनबाद : निरसा में सड़क पार कर रहे युवक को कंटेनर ने कुचला, विरोध में सड़क जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें