12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, घाटों की साफ-सफाई शुरु

छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने शनिवार की सुबह तालाबों का निरीक्षण किया. उन्होंने हर हाल में दीपावली से पहले निगम क्षेत्र के सभी तालाबों को साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया.

धनबाद : जिला प्रशासन ने छठ महापर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. शनिवार को उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में धनबाद नगर निगम व छठ पूजा समितियों के साथ बैठक हुई. नगर आयुक्त ने बताया : छठ घाटों की सफाई शुरू हो चुकी है. घाटों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड की मरम्मत, तालाबों व नदियों की साफ सफाई, जलकुंभी की सफाई, छठ घाट का समतलीकरण, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत आदि कार्य किये जा रहे हैं. उपायुक्त ने सभी छठ पूजा समितियों से सीसीटीवी लगाने, महिला छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनवाने, पटाखों के लिए अलग स्थान चिह्नित करने, स्थानीय गोताखोरों को घाट पर रखने की अपील की.

दिवाली से पहले हो छठ घाटों की सफाई

छठ महापर्व को लेकर नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने शनिवार की सुबह तालाबों का निरीक्षण किया. उन्होंने हर हाल में दीपावली से पहले निगम क्षेत्र के सभी तालाबों को साफ-सुथरा करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने रानीबांध तालाब, लोहारकुल्ही, खोखन तालाब, राजा तालाब हीरक रोड, झरिया का बनियाहीर तालाब, विक्ट्री तालाब, हरलाडीह तालाब, धनसार तालाब, राजा तालाब समेत अन्य तालाबों में सफाई की स्थिति देखी.

Also Read: झारखंड : कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच में पॉजिटीव ग्रोथ, फिर भी लक्ष्य से पीछे है कोल इंडिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें