23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के बीसीसीएल कनकनी पैच-डी परियोजना खान में मिला हीरा, होगी जांच

धनबाद स्थित बीसीसीएल की कोयला खदान में हीरे का टुकड़ा मिला है. जिसके बाद पूरे कोलियरी क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम हो गया है. हालांकि मामले में बीसीसीएल के अधिकारी अनभिग्रता जाहिर की है. यह हीरा कोयला चुनने के दौरान एक युवक को मिला है.

Dhanbad News: धनबाद स्थित बीसीसीएल की कोयला खदान में हीरे का टुकड़ा मिला है. जिसके बाद सोमवार को पूरे कोलियरी क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम हो गया है. हालांकि मामले में बीसीसीएल के अधिकारी अनभिग्रता जाहिर की है. बता दें कि बीसीसीएल के सिजुआ एरिया के अंतर्गत कनकनी कोलियरी पैच-डी में वर्तमान में कोयला व ओबी उत्खनन का कार्य चल रहा है. इसी दौरान हीरा मिला है.

क्या है पूरा मामला

रविवार की शाम उत्खनन परियोजना में कोयला चुनने के दौरान एक युवक को हीरे का टुकड़ा मिला है. जो करीब 40-50 कैरेट का बताया जा रहा है. उक्त युवक के द्वारा खींचे गये हीरे का फोटो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है. इसके बाद स्थानीय बीसीसीएल प्रबंधन ने एहतियात उक्त कोलियरी परियोजनाओं में सीआइएसएफ की तैनाती भी कर दी है. हालांकि मामले पर बीसीसीएल के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे है. जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं.

Also Read: धनबाद में 30 साल पहले देखते-देखते एक चिंगारी में स्वाहा हो गई थी 29 लोगों की जिंदगी, जानें इसकी वजह

हीरे का फोटो वायरल होने से हुआ खुलासा

हीरे का फोटो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के मदनाडीह का एक युवक कोयला चुनने रविवार की शाम कनकनी डी पैच परियोजना गया था. इसी दौरान कोयला के एक चट्टान को तोड़ बोरे में भरने के क्रम में ही उसे हीरे का टुकड़ा मिला. जिसके बाद उसने हीरे के टुकड़े से शीशे का कटाई की. हथोड़ी से हीरे के टुकड़े को तोड़ने के प्रयास किया. वर्तमान में युवक के घर में ताला लगा हुआ है. परिजन भी नहीं है. वे मुलत: यूपी के बताया जा रहा है. स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें