धनबाद के बस्ताकोला के जीवन संस्थान में दिव्यांग किशोर की मौत, जांच शुरू
बस्ताकोला स्थित दिव्यांग जीवन संस्था आवासीय स्कूल में रह रहे दिव्यांग अभिषेक कुमार की मौत इलाज के दौरान सोमवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद हो गयी. घटना के बाद जीवन संस्थान में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सूचना पाकर चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी धनबाद के लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे. मामले की जांच शुरू की.
बस्ताकोला स्थित दिव्यांग जीवन संस्था आवासीय स्कूल में रह रहे दिव्यांग अभिषेक कुमार (16) की मौत इलाज के दौरान सोमवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद हो गयी. घटना के बाद जीवन संस्थान में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. सूचना पाकर चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी धनबाद के लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे. मामले की जांच शुरू की.
दिव्यांग अभिषेक का हुआ पोस्टमार्टम
अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम कराया गया. अभिषेक को कोडरमा चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी ने जीवन संस्था को सुपुर्द किया था. सोमवार की शाम में ही उसका अंतिम संस्कार मुक्तिधाम घाट पर सीडल्ब्यूसी धनबाद की निगरानी में कर दिया गया. इस मौके पर सीडब्ल्यूसी धनबाद के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी मौजूद थे. इसके साथ अभिषेक के निधन की सूचना कोडरमा सीडब्ल्यूसी को भेज दिया गया है.
Also Read: इन वजहों से झारखंड में बिजली संकट गहराया, लोडशेडिंग जारी, ग्रामीण इलाकों की स्थिति तो बेहद खराब
मिर्गी से पीड़ित था किशोर
अभिषेक को मिर्गी की बिमारी थी. घटना के संबंध में संस्था के संचालन समिति की सदस्या प्रियंका कुमारी ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि अभिषेक को रविवार की सुबह अचान मिर्गी का दौरा पड़ा था. जिसे वह गिर पड़ा. इससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया. उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया गया. जहा इलाज के दौरान उसकी मौत सोमवार को गयी. अभिषेक एक अनाथ किशोर था. इस संबंध में जीवन संस्था के संचालक अनिल कुमार सिंह ने घटना के समय वह धनबाद में नहीं थे. किशोर को मिर्गी की बीमारी थी. रविवार को उसे दौरा पड़ा था. इसी दौरान वह गिरने से घायल हो गया था.
चार माह में तीन बच्चों की मौत
संस्थान में चार माह के अंदर तीन दिव्यांग बच्चों की मौत हो गयी है. मामलों में जांच भी चल रही है. 15 जुलाई को आरती नामक एक दिव्यांग बच्ची की मौत हुई. उसके बाद 17 जुलाई को दुर्गापुर के दिव्यांग बादल पाठक की मौत हो गयी. उस मामले में प्रताड़ना का मामला उजागर हुआ था. मामले में केस भी चल रहा है. उसके बाद सोमवार को अभिषेक की मौत हो गयी. दिव्यांग आरती की मौत और बादल पाठक को बर्रबरता पूर्वक पिटाई का मामला उजागर होने के बाद जिला प्रशासन रेस हुआ था.
तब इन्होंने की थी जांच
उस वक्त नई दिल्ली, धनबाद, रांची के बाल कल्याण वेलफेयर सोसाइटी के उच्चाधिकारी ने यहां जांच पड़ताल की थी. इनके अलावा सिंदरी डीएसपी, धनबाद एसडीएम और धनबाद सीओ और झरिया सीओ ने भी इसकी जांच की थी. अभी संस्था में करीब एक दर्जन दिव्यांग रह रहे हैं. इन्हें राज्य के विभिन्न जिलों के सीडब्ल्यूसी द्वारा इन्हें यहां भेजा गया है. उनमें कोडरमा के एक और किशोर की स्थिति काफी चिंताजनक है. उसे हर समय एक एटेंडेंट की जरूरत है.
अस्पताल से मांगी गयी है रिपोर्ट
इस संबंध में सीडब्ल्यूसी धनबाद के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने कहा कि किशोर की मौत के संबंध में एसएनएमएमसीएच से रिपोर्ट मांगी गयी है. उनसे पूछा गया है कि वह किस स्थिति में अस्पताल में लाया गया था. साथ उसके इलाज के लिए क्या – क्या कदम उठाये गये थे.