15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के डॉक्टर 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे, रंगदारी के लिए मिल रही धमकियों का विरोध

उपाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि भय के माहौल में मरीजों की सेवा करना मुमकिन नहीं है. इससे बेहतर है कि चिकित्सक अपना कामकाज ठप कर दें. चिकित्सकों को लगातार रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है.

धनबाद : शहर के मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम की संचालिका डॉ सर्वमंगला प्रसाद समेत अन्य चिकित्सकों को रंगदारी के लिए लगातार मिल रही धमकियों के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की धनबाद शाखा ने 30 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. आंदोलन में धनबाद के सभी निजी अस्पतालों के चिकित्सक शामिल होंगे. इस दौरान सभी निजी अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम में इमरजेंसी सेवाएं और चिकित्सकीय सेवा पूरी तरह ठप रहेगी. शुक्रवार को आइएमए ने यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में इस आशय की घोषणा की. शाखा अध्यक्ष डॉ मेजर चंदन ने पत्रकारों को बताया कि डॉ सर्वमंगला प्रसाद को रंगदारी के लिए मिली धमकी से चिकित्सकों में भय का माहौल है. एसएसपी संजीव कुमार से त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी है. 29 दिसंबर तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो 30 दिसंबर से सभी निजी चिकित्सक, अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी. हड़ताल को लेकर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों से भी सहयोग मांगा गया है. मौके पर आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, डॉ जिम्मी अभिषेक, डॉ करणदीप संधू आदि मौजूद थे.

भय के माहौल में सेवा करना मुमकिन नहीं : डॉ बीके सिन्हा

उपाध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा ने कहा कि भय के माहौल में मरीजों की सेवा करना मुमकिन नहीं है. इससे बेहतर है कि चिकित्सक अपना कामकाज ठप कर दें. चिकित्सकों को लगातार रंगदारी के लिए धमकी मिल रही है. कई बार धनबाद जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया. प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन ही मिला. अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. ऐसे में चिकित्सकों के पास हड़ताल पर जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है.

Also Read: सीएम हेमंत आज धनबाद में, 981 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें