22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद की दुर्गापूजा समितियां सिर्फ दुर्गा पूजा ही नहीं, सामाजिक कार्यों में भी हैं सक्रिय

कोयलांचल में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूजा समितियों तीन माह पहले शुरू कर देती हैं. थीम और सहयोग राशि को लेकर बैठक होती है. पूजा के बाद जो राशि बचती है, उससे सामाजिक कार्य किये जाते हैं. कुछ पूजा समिति जरूरतमंदों की मदद के लिए आपस में सहयोग कर राशि जमा करती हैं.

Dhanbad News: कोयलांचल में शारदीय नवरात्र की तैयारी पूजा समितियों तीन माह पहले शुरू कर देती हैं. थीम और सहयोग राशि को लेकर बैठक होती है. पूजा के बाद जो राशि बचती है, उससे सामाजिक कार्य किये जाते हैं. कुछ पूजा समिति जरूरतमंदों की मदद के लिए आपस में सहयोग कर राशि जमा करती हैं.

जापान के डॉक्टर्स करते थे नेत्रजांच

श्री श्री दुर्गा पूजा समिति सरायढेला कोला कुसमा ग्राम पंचायत स्टील गेट के सचिव प्रेम मंडल ने बताया : हमारी समिति न सिर्फ चंदा, बल्कि आपसी सहयोग से भी जरूरतमंदों की मदद करती है. समिति पहले कोयलांचल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ स्व डॉ लक्ष्मी नारायण के साथ मिलकर तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर लगाती थी. जापान से डॉक्टरों की टीम आती थी. सैकड़ों मरीजों की जांच के साथ लेंस, चश्मा मोतियाबिंद ऑपरेशन नि:शुल्क कराया जाता है. मरीजों का रहने खाने की भी व्यवस्था समिति द्वारा की जाती थी. डॉ लक्ष्मी नारायण के गुजर जाने के बाद कैंप बंद हो गया. अब भव्य पूजा में चंदा न के बराबर बचता है. बावजूद समिति सामाजिक कार्य में सक्रिय रहती है. निर्धन कन्या के विवाह में हमेशा मदद की जाती है.

नवयुवक संघर्ष समिति मनईटांड़ कराती है ड्राइंग कंपीटीशन

समिति के सचिव संजय सिन्हा बताते हैं. हमारी समिति पूजा में कितना खर्च हुआ इसका हिसाब नहीं रखती. क्योंकि हम चंदा के साथ आपस में सहयोग करते हैं. चंदा से जो राशि बचती है, उससे 26 जनवरी व 15 अगस्त को बच्चों के बीच ड्राइंग कंपीटीशन कराकर बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है. पूजा में जो मजदूर बांस गाड़ते हैं उन्हें मदद की जरूरत होती है, तो मदद की जाती है. बेटी के विवाह में अगर मदद की बात सामने आती है, तो हमार समिति आगे बढ़कर मदद करती है.

श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी धनबाद

समिति के चेयरमैन गौरी शंकर पांडेय बताते हैं हमारी समिति काली मंदिर संचालित करती है. दुर्गा पूजा में चंदा से जो राशि बचती है, उससे मंदिर के सालों भर का खर्च निकलता है. काली पूजा भव्य की जाती है. लक्ष्मी पूजा की जाती है.

श्री श्री सार्वजनिक तेतुलतल्ला दुर्गा पूजा समिति

समिति के अध्यक्ष जयदेव गुप्ता मनोज ने बताया हमारी समिति पूरे साल सामाजिक कार्य करती है. शुरुआत दुर्गापूजा से होती है. सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी बांटी जाती है. समिति का एक विंग युवा मंच बेटियों के विवाह, जरूरतमंद की बीमारी में मदद करता है. जो भी जरूरतमंद मदद के लिए आते हैं समिति उन्हें यथाशक्ति मदद करती है.

बस्तियों में नये वस्त्र बांटती है बंगाली कल्याण समिति हीरापुर

समिति के संयुक्त सचिव कंचन डे बताते हैं चार साल पहले हमारी समिति ने दुर्गा पूजा शुरू की है. दुर्गा पूजा में आस पास की बस्तियों में समिति नये वस्त्र बांटती है. मिठाई खाद्य सामग्री दी जाती है. जरूरतमंद के ऑपरेशन का खर्च वहन करती है. समिति की महिला विंग युवतियों व महिलाओं काे सिलाई प्रशिक्षण दिलाती है. उनके द्वारा तैयार कपड़ों की प्रदर्शनी लगाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें