मुथूट बैंक लूटपाट मामला: डकैतों ने घटना को अंजाम देने से पहले किशोर सोनी से किया था संपर्क, हुई थी ये डील

धनबाद मुथूट बैंक में डकैती से पहले अपराधियों ने बाबूलाल गली निवासी किशोर कुमार सोनी से संपर्क किया था. इन पर आरोप है कि इन्होंने किराये पर घर बिना आईडी प्रूफ के दिया था. फिलहाल पुलिस किशोर सोना को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2022 10:34 AM

धनबाद: धनबाद, धनसार. मुथूट फिनकॉर्प में डकैती के प्रयास में शामिल अपराधियों की सहायता करने के संदेह पर सोमवार को धनसार पुलिस ने गांधी रोड स्थित बाबूलाल गली निवासी किशोर कुमार सोनी से पूछताछ की. मुंबई से लौटने के बाद सोमवार को किशोर कुमार सोनी अपनी पत्नी व पुत्रवधु के साथ पुलिस के बुलावे पर थाना पहुंचे थे. पुलिस ने घंटों किशोर सोनी, पत्नी व पुत्रवधु से पूछताछ की. बाद में किशोर सोनी की पत्नी व पुत्रवधु को छोड़ दिया. वहीं किशोर सोनी अब भी पुलिस हिरासत में है.

मुथूट फिनकॉर्प में शामिल अपराधियों को बिना आइडी प्रुफ किराये पर घर देने का आरोप है. पकिशोर कुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि गांधी रोड स्थित एक कमरे को किराये पर देने के लिए उन्होंने अपना नंबर मकान के ऊपर एक बोर्ड पर लिखा है. दो सितंबर को उनके मोबाइल पर 9609948874 से फोन आया. फोन की दूसरी ओर से एक अपराधी ने अपना नाम सूरज जायसवाल बताया. उसने मकान को किराये पर लेने की इच्छा जाहिर की.

मकान का भाड़ा 2800 रुपये में तय हुआ. अपराधी ने अपने उक्त मोबाइल से ही गांधी रोड में रह रहे किशोर सोनी के छोटे भाई की पत्नी से उनकी बात करवायी. दो हजार रुपये किशोर सोनी के छोटे भाई की पत्नी को दिया. अपराधी ने शेष 800 रुपये और आइडी प्रूफ तीन सितंबर को देने की बात कही. इसके बाद तीन सितंबर को किशोर ने अपराधी के मोबाइल पर फोन कर 800 रुपये और आइडी प्रूफ देने की बात कही.

इसपर अपराधी ने कहा कि चार सितंबर को मकान में रहने लगेंगे, तब ही आइडी प्रूफ व बकाया राशि देंगे. बताया कि अपराधी चार सितंबर से ही उनके मकान में रहने लगे. उसी दिन किशोर अपनी पत्नी के के इलाज के लिए मुंबई रवाना हो गये.

अपराधी के मोबाइल नंबर की जांच शुरू :

किशोर सोनी द्वारा अपराधियों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. वहीं बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर और हाजीपुर में दो डकैतों का गिरोह पकड़ा गया है. बिहार पुलिस द्वारा की ओर से दी गयी जानकारी के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर धनसार पुलिस की तीन सदस्यीय एक टीम रविवार को ही समस्तीपुर के लिए रवाना हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version