चुनाव को लेकर जिले में तैयारी चल रही है. ऐसे में परीक्षाओं को तय समय पर पूरा करने पर जोर है. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. शिक्षा विभाग परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी में जुटा है. फरवरी से परीक्षाओं का दौर शुरू हो जायेगा. छह फरवरी से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होनी है. 26 फरवरी तक दोनों परीक्षाएं ले लेनी हैं. इसके बाद नौवीं बोर्ड और 11वीं की परीक्षा होगी. वहीं आठवीं के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की भी प्रक्रिया चल रही है. छह जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी है. इसमें सरकारी और निजी स्कूल मिलाकर करीब 36 हजार विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होना है.
दिसंबर में ही एक से आठवीं की हो चुकी है प्रक्रिया
दिसंबर माह में ही एक से आठवीं तक की परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा का प्रोग्राम भी दिसंबर में जारी कर दिया गया है. परीक्षा के बीच में ही नौवीं बोर्ड और 11वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जायेगी, ताकि मार्च तक परीक्षाएं पूरा कर ली जाये.