धनबाद : उत्कृष्ट विद्यालयों को नहीं मिली सीबीएसई से मान्यता, जैक से होगा बच्चों का रजिस्ट्रेशन

जिले में चयनित तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में से दो स्कूलों को अब तक सीबीएसइ से मान्यता नहीं मिली है. ऐसे में अब यहां पढ़ने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन जैक बोर्ड से कराया जा रहा है. नौंवी कक्षा में इस बार ओएमआर शीट पर परीक्षा होनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 8:50 AM
  • जिले में चयनित तीन में से दो स्कूलों को नहीं मिली है मान्यता

  • दो मई को राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में किया गया है शामिल

मनोज रवानी, धनबाद :  जिले में चयनित तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में से दो स्कूलों को अब तक सीबीएसइ से मान्यता नहीं मिली है. ऐसे में अब यहां पढ़ने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन जैक बोर्ड से कराया जा रहा है. नौंवी कक्षा में इस बार ओएमआर शीट पर परीक्षा होनी है. इसके लिए जैक की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करायी गयी है. निर्देश मिलने के बाद सभी स्कूलों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नवंबर माह तक इसे पूरा कर लेना है.

उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में हुए थे चयनित

जिला में एसएसएलएनटी बालिका उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा व जिला स्कूल का चयन उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में किया गया था. दो मई को भव्य आयोजन कर इसका उद्घाटन किया गया था. इसके साथ ही नये सत्र में बच्चों का नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू करायी गयी. एसएसएलएनटी विद्यालय में छठी से पढ़ाई शुरू करायी गयी है. लेकिन अब तक सिर्फ जिला स्कूल को ही सीबीएसइ से मान्यता मिल पायी है.

सीबीएसई के पैटर्न पर हो रही परीक्षा

तीनों स्कूलों में जून से सीबीएसई के पैटर्न पर पढ़ाई हो रही है. सीबीएसई के निर्देश के अनुरूप सभी कक्षाओं में सीट निर्धारित कर उसी के अनुसार नामांकन लिया गया, जबकि इन स्कूलों में सीट से अधिक आवेदन आये थे.

Also Read: धनबाद : SNMMCH अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही, सर्जिकल ICU में बिना ऑक्सीजन हो रहा मरीजों का इलाज

Next Article

Exit mobile version