धनबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई : मिनी शराब फैक्ट्री से चार लाख की नकली शराब जब्त, एक गिरफ्तार
परासी गांव के मधुर मंडल को मौके से गिरफ्तार किया गया है. मधुर मंडल अपने दो तल्ला मकान में नकली अवैध शराब फैक्ट्री संचालित कर रहा था. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक एस तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
उत्पाद विभाग ने धनबाद के गोविंदपुर में नकली मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चार लाख की नकली शराब और काफी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान जब्त किया गया है. गोविंदपुर स्थित परासी गांव में दो तल्ला मकान में नकली शराब फैक्ट्री संचालित थी. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने गोविंदपुर पुलिस की मदद से छापेमारी की.
परासी गांव के मधुर मंडल को मौके से गिरफ्तार किया गया है. मधुर मंडल अपने दो तल्ला मकान में नकली अवैध शराब फैक्ट्री संचालित कर रहा था. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक एस तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
Also Read: Jharkhand News: धनबाद में महंगी शराब का पड़ गया टोटा, बीयर की जमकर हो रही कालाबाजारी
यहां से 245 लीटर कच्चा स्प्रिट, 50 लीटर रंगीन स्प्रिट, एक ब्रांड की 750 एमएल की 27 और 180 एमएल की 87 भरी हुई शराब की बोतल के अलावा खाली बोतल, कॉर्क व झारखंड सरकार का नकली लेबल बरामद किया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक एस तिर्की ने बताया कि बरामद अवैध नकली शराब की कीमत करीब चार लाख रुपये है.
बुजुर्ग महिला को झांसा दे उड़ाया सोने की चेन, अंगूठी व 10 हजार नकद
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टीलगेट सब्जी मार्केट में अपराधियों ने शनिवार को 65 वर्षीया बुजुर्ग महिला को झांसा दे सोने की चेन, अंगूठी व 10 हजार रुपये नकद उड़ा लिया. नूतनडीह, कृष्णा नगर निवासी द्रोपदी देवी शनिवार की सुबह करीब 10 बजे स्टीलगेट मार्केट सब्जी खरीदने आयी थी. उसी समय घटना हुई.
Also Read: बिहार जा रही 60 पेटी विदेशी शराब को पुलिस ने दुमका में किया जब्त, धनबाद के 5 आरोपी गिरफ्तार
इस संबंध में द्रोपदी देवी ने सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की है. द्राेपदी देवी ने बताया कि स्टीलगेट मुख्य सड़क मार्केट के पास अपराधियों ने उन्हें रोककर एक मेडिकल कैंप का पता पूछा. कुछ देर बात करने के बाद उन्हें सब्जी मार्केट की ओर ले गये. खाली जगह पर रूक एक अपराधी ने उनसे गले की सोने की चेन, अंगूठी को खोलकर बैग में रखने को कहा. बैग में पहले से 10 हजार रुपये रखे हुए थे.
द्रोपदी के अनुसार उस दौरान वह सम्मोहित हो चुकी थी. इस कारण उन्हें कुछ भी याद नहीं है. बताया कि लूट की घटना का शिकार होने के बाद वह गोविंदपुर की ओर पैदल बढ़ने लगी. इस दौरान उनके एक परिचित की नजर उनपर पड़ी और उन्हें रोका. इसके बाद उन्हें होश आया. होश में आने के बाद उनका बैग पास में नहीं था. बताया चेन लगभग 12 ग्राम व अंगूठी 4 ग्राम की थी.