15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : करंट लगने से कारखाना कर्मी की मौत, 11 लाख रुपये मुआवजे की मांग

गोविंदपुर थाना अंतर्गत आमाघाटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी पवन कुमार मिश्रा (46) की मौत गुरुवार की सुबह करंट लगने से हो गयी. घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों व कर्मियों ने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश कुमार राही के नेतृत्व में कारखाना का घेराव किया.

गोविंदपुर : गोविंदपुर थाना अंतर्गत आमाघाटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी पवन कुमार मिश्रा (46) की मौत गुरुवार की सुबह करंट लगने से हो गयी. घटना के बाद मुआवजा की मांग को लेकर परिजनों व कर्मियों ने भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश कुमार राही के नेतृत्व में कारखाना का घेराव किया. आरोप लगाया कि कहा कि प्रबंधक की लापरवाही से ही कर्मी की जान गई है. उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. इधर सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, एसआई उदेश्वर पाल एवं दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज के साथ पहुंचे. काफी हो हंगामा के बाद कंपनी के मैनेजर शिवव्रत मोहंती ने भाजपा नेता श्री राही की बात फोन पर कोलकाता में कंपनी के मालिक से कराई. इसमें 11 लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद कंपनी ने मृतक की पत्नी सिपी मिश्रा के बैंक खाते में 11 लाख रुपये आरटीजीएस कर दिये. इसके बाद आंदोलन खत्म हो गया. इस दौरान कारखाना का काम बाधित रहा.

चेंजिंग रूम में कपड़ा बदलने के दौरान लगा करंट

मृतक पवन कुमार मिश्रा चीरागोड़ा श्मशान रोड जागृति मंदिर के पास का रहने वाला था. वह प्रातः 6:30 बजे कंपनी पहुंच कर चेंजिंग रूम में कपड़ा बदल रहा था. इस दौरान कपड़े को जैसे ही लोहे की हूक पर टांगने गया, वह करंट की चपेट में आ गया. संभवत: बगल से गई बिजली के तार से उक्त हूक में करंट आ गया. करंट लगने से पवन बेहाश होकर गिर गया. इसके बाद कंपनी के मजदूर सप्लायर उसे बेहोश देख हार्ट अटैक की बात कह एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके परिवार को भी हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना दी गई . इससे कर्मी व परिजन आक्रोशित हो गये और भाजपा नेता के नेतृत्व में कंपनी गेट को जाम कर दिया.

दरभंगा जिला का निवासी था पवन

मृतक मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत तरुणी गांव का रहने वाला था. वह स्वर्गीय तेज नारायण मिश्र के पुत्र थे. परिवार में पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री है. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. बड़े भाई संतोष मिश्रा गोविंदपुर अंचल कार्यालय में राजस्व उप निरीक्षक हैं. इधर घटना के बाद अंचल निरीक्षक कुमार सत्यम भारद्वाज ने बताया कि कारखाना के कमरों और चेंजिंग रूम में बिजली के तार बेतरतीब झूल रहे हैं. प्रबंधन को इसे आठ दिनों में दुरुस्त कराने को कहा गया है. वहीं कंपनी प्रबंधकन ने तीन दिनों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है. गोविंदपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: धनबाद : निरसा में सड़क पार कर रहे युवक को कंटेनर ने कुचला, विरोध में सड़क जाम

इधर, भाई के बयान पर प्रबंधन व मैनेजर पर मामला दर्ज

पवन मिश्रा की मौत के बाद भाई पंकज कुमार मिश्रा के फर्द बयान पर सरायढेला थाने में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन व मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पंकज कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि सुबह वह जॉगिंग के लिए गोल्फ ग्राउंड गए थे. इसी बीच उन्हें घर से फोन आया कि उनका भाई फैक्ट्री में बेहोश हो गया है. सूचना मिलते ही वह बाइक से आमाघाटा स्थित फैक्ट्री जाने के लिए निकल गये. इसी बीच उसके भाई के साथ काम करने वाले कर्मचारी ने फोन कर उन्हें बताया कि पवन को एसएनएमएमसीएच लेकर जा रहे हैं, वे एसएनएमएमसीएच पहुंचे. जहां, जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उन्होंने फैक्ट्री के प्रबंधक संजीत कुमार झा व मैनेजर को फोन लगाया, लेकिन दोनों ने फोन नहीं उठाया. पंकज ने कहा कि उनकी भाई की मौत संदेहास्पद है. उन्होंने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: धनबाद से रक्सौल के लिए 15 और 17 को चलेगी स्पेशल ट्रेन, 22 साधारण कोच के साथ होगी रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें