धनबाद : तोपचांची में बनेगा 50 बेड का क्षेत्रीय अस्पताल, स्वास्थ्य मुख्यालय ने दी योजना को स्वीकृति

तोपचांची के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय अस्पताल निर्माण की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2023 8:31 AM
an image
  • इआरपी-टू योजना के तहत 3.47 करोड़ रुपये आवंटित

विक्की प्रसाद, धनबाद : तोपचांची के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्रीय अस्पताल निर्माण की योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज (इसीआरपी) फेज टू योजना के तहत ताेपचांची में 50 बेड का क्षेत्रीय अस्पताल बनेगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने ताेपचांची स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास क्षेत्रीय अस्पताल के निर्माण की अनुमति दी है. इस पर तीन करोड़ 47 लाख 76 हजार रुपये खर्च होंगे. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने राशि आवंटित कर दी है. सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि योजना से संबंधित काम पूरा करने की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल विभाग को दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग काम की मॉनेटरिंग करेगा. ज्ञात हो कि इसीआरपी के तहत राज्य में कुल 19 क्षेत्रीय अस्पतालों के निर्माण को स्वीकृति दी गयी है. इसमें यह योजना भी शामिल है.

नौ माह में पूरा करना है निर्माण कार्य

विभाग की ओर से क्षेत्रीय अस्पताल को लेकर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राशि आवंटित होने के एक माह के अंदर भवन प्रमंडल को योजना पर काम शुरू करना है. वहीं नौ माह में काम पूरा करना है.

आग से सुरक्षा के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम से लैस होगा अस्पताल

तोपचांची में बनने वाले क्षेत्रीय अस्पताल में आग से सुरक्षा के लिए स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया जायेगा. इसमें आग लगने की स्थिति में पहले सायरन बजेगा, फिर स्प्रिंकलर सिस्टम से खुद ब खुद पानी का छिड़काव शुरू हो जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने 22 लाख 77 हजार रुपये आवंटित किये हैं.

तोपचांची में 50 बेड का क्षेत्रीय अस्पताल के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है. जल्द ही योजना पर काम शुरू होगा. स्वास्थ्य विभाग योजना की मॉनेटरिंग करेगा. अस्पताल के निर्माण से ताेपचांची के लोगों को लाभ होगा.

डॉ चंद्रभानु प्रतापन, सीएस

Also Read: धनबाद : सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, विरोध में रोड जाम, जीटी रोड पर हुआ हादसा

Exit mobile version