Loading election data...

धनबाद अग्निकांड : 14 लोगों की मौत ने देश को झकझोरा, आशीर्वाद टावर का A व B ब्लाॅक सील, फॉरेंसिक टीम ने की जांच

धनबाद अग्निकांड की जांच शुरू हो गयी है. फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वहीं, प्रशासन ने आशीर्वाद टावर फ्लैट के ए और बी ब्लॉक को सील कर दिया. इस कारण फ्लैट वासियों को सामान निकालने में काफी परेशानी उठानी पड़ी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 11:17 PM
an image

Jharkhand News: धनबाद के जोड़ाफटाक रोड स्थित आशीर्वाद टावर के 11 मंजिला इमारत में आग लगने से 14 लोगों की ह्रदय विदारक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद धनबाद एसडीओ ने आशीर्वाद टावर के ए और बी ब्लॉक को सील कर दिया. साथ ही सुरक्षा दृष्टिकोण से यहां के रहने वालों को बाहर निकाल दिया गया, जिससे शादी समारोह में शामिल होने आए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस फ्लैट के निवासी सहित शादी समारोह में भाग लेने आए लोगों को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने गुरुद्वारा में शरण दी. लोग रात भर गुरुद्वारा और राम मंदिर में शरण ली. यहां तक कि गुरद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से लोगों को लंगर की व्यवस्था की गई.

फ्लैट वासियों को सामान निकालने में हुई काफी परेशानी

ए ब्लॉक फ्लैट के रहने वाले लोग अपने सामान निकालने के लिए काफी परेशान रहे1 घटना के बाद सभी भागकर बाहर निकल गए थे. लोग अपने सामान निकालने के लिए अंदर जाने की विनती करते रहे, पर वहां तैनात पुलिस बल ने किसी को अंदर नहीं जाने दिया. इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. उसके बाद पुलिस द्वारा फ्लैट में रह रहे लोगों का समान निकालने का आदेश दिया जिससे लोग राहत की सांस ली.

बिल्डिंग सोसाइटी कमेटी पर जमकर बरसे फ्लैट वासी

इस फ्लैट में रहने वाले मुकेश अरोड़ा ने बिल्डिंग सोसाइटी कमेटी पर जमकर बरसे. उन्होंने यहां की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई. कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर 3000 रुपये मांगे जाते हैं, पर मेंटेनेंस के नाम पर पार्टी में पैसे खर्च कर दिए जाते हैं. मनमानी तरीके से सोसाइटी के अध्यक्ष और सचिव का चुनाव कर दिया जाता है.

Also Read: धनबाद अग्निकांड : मृत 14 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

फ्लैट के बी ब्लॉक में बिजली आपूर्ति रोकी गयी

घटना के वक्त बिजली विभाग ने ए ब्लॉक और बी ब्लॉक इमारत में बिजली आपूर्ति काट दी थी जहां बिजली विभाग के एसडीओ इरफान खान यहां पहुंचे. इन्होंने जांच कर ए ब्लॉक इमारत में बिजली बहाल कर दी है जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बी ब्लॉक में बिजली आपूर्ति नहीं किया गया है. वहीं, घटना की जांच करने फॉरेंसिक की 5 सदस्यीय टीम पहुंची. टीम ने इस बिल्डिंग के अंदर जाकर फॉरेंसिक जांच की. कई जगह और बिखरी पड़ी वस्तुओं के सैंपल जांच ली.

झामुमो नेता ने जतायी संवेदना

टुंडी विधायक मथुरा महतो ने इस घटना को काफी दुखदाई बताया. कहा कि यह घटना कैसी हुई इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. मृतक के परिवार वालों के साथ सहानुभूति है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. वहीं, झामुमो नेता विनोद पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निकांड से जुड़े लोगों से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि यह घटना बहुत ही दुखद है. इस अग्निकांड के मामले में सीएम को अवगत कराया गया है. मुख्यमंत्री हर पल की जानकारी ले रहे हैं.

Exit mobile version