धनबाद अग्निकांड : मृत 14 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, घायलों से मिले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट अग्निकांड में मृत सभी 14 लोगों को बुधवार की रात अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले सुबह में सभी शवों की पहचान हुई. इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिवार वालों को सौंप दिया था. इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना.
Jharkhand News: धनबाद अग्निकांड में मृत सभी 14 लोगों का बुधवार की रात अंतिम संस्कार हुआ. इस दौरान माहौल काफी गमगीन था. हर कोई अपने सदस्य को खोने के गम में थे. इससे पहले बैंक मोड़ पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. देर शाम तक शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हुई. इसके बाद शवों को एक-एक कर उनके परिजनों को सौंपा गया. 14 में से नौ शवों को अंतिम संस्कार के लिए झरिया बस्ताकोला गौशाला ले जाया गया. लेकिन, देर रात तक सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बता दें कि आशीर्वाद टावर में आग लगने की घटना में मृतकों की शिनाख्त बुधवार की सुबह की जा सकी. अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शवों की पहचान की. एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी में लगाये गये शवाें की तस्वीर के माध्यम से उनकी पहचान हुई.
अग्निकांड की हो रही जांच : मंत्री बन्ना गुप्ता
इधर, राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार देर शाम धनबाद पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेते हुए मृतक के परिवार वालों के प्रति गहरा संवेदना व्यक्त की, वहीं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. आपदा से निबटने के लिए राज्य सरकार की कवायद जारी है.
धनबाद के आरसी हाजरा क्लिनिक भी पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि धनबाद में पिछले कुछ दिनों में हुई आगलगी घटनाओं की छानबीन करायी जा रही है. मंत्री ने आरसी हाजरा क्लिनिक पहुंच कर भी शुक्रवार की देर रात हुई घटना की जानकारी ली. इस दौरान झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, डीसी धनबाद संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार सहित कई अधिकारी एवं नेता मौजूद थे.