Loading election data...

धनबाद अग्निकांड : झारखंड सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया,मंत्री बन्ना गुप्ता ने नक्शा पास करने पर लगायी रोक

धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण अग्निकांड में 14 लोगों की मौत और दर्जनों घायल मामले को झारखंड सरकार ने गंभीरता से लिया. बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डीसी को कई निर्देश दिये. वहीं, फिलहाल नक्शा पास करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 9:48 PM
an image

Jharkhand News: धनबाद के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में मंगलवार को लगी भीषण आगलगी में 14 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल जाकर घटना की जानकारी ली. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल नक्शा पास पर रोक लगाने का निर्देश डीसी को दिया. कहा कि जबतक मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का आदेश न आ जाए, तबतक नक्शा पास का कार्य स्थगित रहेगा.

ट्रैफिक और फायर फाइटिंग की गिनायी समस्या

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यहां ट्रैफिक और फायर फाइटिंग की व्यवस्था की काफी समस्या है. इसमें सुधार की जरूरत है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव बैठक कर रहे हैं. जल्द ही बेहतर सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाई जाएगी. राज्य में अग्नि सेवा दुरुस्त करने का पहल हो रहा है. 10 से 12 मंजिला के बिल्डिंग बनी है, पर काफी संसाधन की कमी है. इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है.

जरूरत पड़ी तो घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा जाएगा बाहर

मंत्री बन्ना गुप्ता ने पाटलिपुत्र नर्सिंग होम की ओर से मदद कार्य करने पर धन्यवाद दिया. कहा कि डॉ निर्मल डोर्लिया के साहसिक एवं प्रशासनिक कार्य में मदद के लिए प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मृतक के घर वाले को चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. बेहतर इलाज कराने के लिए राज्य सरकार घायलों को मदद करेगी. जरूरत पड़ने पर घायल मरीजों को एयरलिफ्ट करके बाहर भेजा जाएगा. जिसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. वहीं, उन्होंने परिवार वाले लोगों को सांत्वना दी.

Also Read: धनबाद अग्नि हादसा : मृतक के परिजनों को 4 लाख और घायलों का होगा समुचित इलाज, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

स्वास्थ्य मंत्री ने डीसी को दिये कई निर्देश

स्वास्थ्य मंत्री ने भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए डीसी और संबंधित पदाधिकारी को निर्देश भी दिया. कहा कि यहां पार्किंग की घोर समस्या है. बिल्डिंग तो बना ली है, पर पार्किंग की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं है. बिल्डिंग बनाने में नियम कानून का उल्लंघन किया है. उस पर जिला प्रशासन कार्रवाई करें. जांच में छोटे लोग पर कार्रवाई हो जाती है और बड़े लोग बच जाते हैं. इसलिए अब बड़े लोगों से जांच शुरू हो. बिल्डिंग में पार्किंग स्थल की अत्यंत व्यवस्था हो. बिल्डिंग के पिलर को कितना मजबूत दिया गया है इसका कार्यपालक अभियंता के द्वारा जांच कराई जाएगी. आग लगने के बाद बिल्डिंग कमजोर होकर गिर न जाए इस पर ध्यान रखा गया है. कहा कि बिल्डर की भी जांच की जाएगी. जांच के बाद जो दोषी पाए जाएंगे उस पर कार्रवाई होगी. इसके लिए डीसी को निर्देश दिया.

Exit mobile version