टुंडी थाना क्षेत्र के चरकखुर्द के रहनेवाले मछली कारोबारी विजय मंडल (55) की हत्या अपराधियों ने रविवार की रात गोली मारकर कर दी. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों के अनुसार, विजय को दो गोली मारी गयी. एक गोली गले और दूसरी गोली उसकी छाती पर लगी है. सोमवार को शव का पाेस्टमार्टम होगा. टुंडी पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि पश्चिमी टुंडी के कारीटांड़ गांव के समीप रविवार की रात लगभग 7.30 बजे विजय मंडल का शव पाया गया. कारीटांड़ के ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चलायी. गोली लगने के बाद विजय मंडल चिल्लाने लगा. गांव के लोग आगे बढ़े तो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी ओर पिस्तौल तान दी. यह देख ग्रामीण वहां से भाग गये. बाइक सवार अपराधियों के जाने के बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने विजय मंडल की पहचान की. उसने विजय के परिजन व टुंडी पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची टुंडी थाने की पुलिस ने विजय को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोटरसाइकिल, मोबाइल व पैसे थे गायब
विजय मंडल के पुत्र दिनेश मंडल ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग दो बजे उसके पिता कारोबार के सिलसिले में झिनाकी हटिया अपनी मोटरसाइकिल जेएच 10जेड 9695 से गये हुए थे. शाम में बाइक सवार अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने की जानकारी उसे मिली. पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर शव मिला, वहां मोटरसाइकिल नहीं थी. न ही उनका मोबाइल था. दिनेश के अनुसार, मछली बेचने से इकट्ठा पैसे लेकर विजय घर लौट रहे थे. उनके पास से पैसा नहीं मिला है. टुंडी पुलिस के अनुसार विजय मंडल अपनी मोटरसाइकिल से निकले थे. लेकिन शव के पास से कोई मोटरसाइकिल बरामद नहीं हुई. माेबाइल व पैसे भी गायब हैं. एसएनएमएमसीएच पहुंचे टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने लूट के लिए हत्या होने की आशंका जतायी है.
Also Read: नववर्ष के जश्न में डूबा धनबाद, शहर के क्लब और होटल में हुए रंगारंग कार्यक्रम