-
जूडको रांची व नप चिरकुंडा की टीम ने किया निरीक्षण
अरिंदम चक्रवर्ती, चिरकुंडा : चिरकुंडा नप में लगभग सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से बने एफएसटीपी (मल अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट) को 15 नवंबर को उद्घाटन किये जाने से पूर्व गुरुवार को जूडको रांची व नप चिरकुंडा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जूडको की निगरानी में टाइड नामक कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया गया है. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद एक वर्ष से इसका ट्रायल भी चल रहा है. सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने बताया कि नप के ईओ संदीप पासवान, जूडको के अधिकारी के अलावा इइ, एइ एवं जेइ के साथ प्लांट का निरीक्षण किया. थोड़ी बहुत जो कमियां हैं, उन्हें चिह्नित किया गया है. 15 नवंबर से पूर्व पूरा करने का निर्देश कार्य कर रही एजेंसी को दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 15 नवंबर को इस प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
कचरा संग्रह व निष्पादन एजेंसी पायोनियर को काली सूची में डालने का प्रस्ताव
इसी क्रम में टीम द्वारा संयुक्त रूप से डोर टू डोर कचरा संग्रह और कचरा निष्पादन के लिए अधिकृत एजेंसी पायोनियर के कार्य की भी समीक्षा की गयी. पाया गया कि पायोनियर ने लगभग डेढ़ साल से सभी प्रकार के काम को बंद कर रखा है और कंपनी को नप द्वारा नोटिस भी भेजा गया है. पायोनियर द्वारा का शुरू नहीं किये जाने की स्थिति में उसे काली सूची में डालने को लेकर प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजने की बात कही गयी. मौके पर ईओ संदीप पासवान, जूडको के प्रोजेक्ट मैनेजर डेनियल, सुमन कुमार, अभिजीत मुखर्जी, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन, एइ संजीव कुमार, जेइ उत्तम कुमार व अन्य मौजूद थे.
Also Read: डॉ इरफान का बयान, धनबाद में बढ़ते अपराध के लिए भाजपा के सांसद-विधायक दोषी