धनबाद : 19 नवंबर से 10 दिनों तक बदले मार्ग से चलेगी गंगा सतलज और दून एक्सप्रेस
उत्तर रेलवे के सलारपुर स्टेशन पर होने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर धनबाद से खुलने वाली व गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 19 से 29 नवंबर तक कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
वरीय संवाददाता, धनबाद : उत्तर रेलवे के सलारपुर स्टेशन पर होने वाले यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर धनबाद से खुलने वाली व गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. 19 से 29 नवंबर तक कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी. ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 19 नवंबर से 29 नवंबर तक वाराणसी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ व लखनऊ के रास्ते चलेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस 19 नवंबर से 29 नवंबर तक लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस 19 से 29 नवंबर तक वाराणसी, मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़, लखनऊ के रास्ते होकर चलेगी. फिरोजपुर से वापसी में इसी रास्ते से होकर यह ट्रेन धनबाद पहुंचेगी.
Also Read: धनबाद : 700 आंगनबाड़ी केंद्रों में एक माह में बिजली कनेक्शन देने की तैयारी शुरू, जेबीवीएनएल ने गठित की टीम