झारखंड: चलती ट्रेन से उतरने के दौरान चतरा की महिला की मौत, बचाने के क्रम में कोडरमा के युवक की भी गयी जान

बताया जाता है कि कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन के खुलने के बाद महिला ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया. इसी दौरान वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गयी. महिला को बचाने के लिए दिनेश भी चलती ट्रेन से उतरा और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को तत्काल एबुंलेस की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2023 6:43 PM

झुमरीतिलैया : कोडरमा रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चतरा निवासी 34 वर्षीया ममता देवी (पति अजय कुमार सिंह) के रूप में हुई है, जबकि युवक की पहचान कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरोडीह निवासी 26 वर्षीय दिनेश कुमार (पिता सुभाषचंद्र यादव) के रूप में हुई है.

ट्रेन खुलने के बाद उतरने का महिला कर रही थी प्रयास

जानकारी के अनुसार घटना 13305 अप धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस से हुई है. बताया जाता है कि कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन के खुलने के बाद महिला ने ट्रेन से उतरने का प्रयास किया. इसी दौरान वह प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच फंस गयी. महिला को बचाने के लिए दिनेश भी चलती ट्रेन से उतरा और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सुबह करीब 8.20 बजे घटना के बाद आरपीएफ व जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे. दोनों घायलों को तत्काल एबुंलेस की मदद से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने पहले महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की भी इलाज में क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गयी. सदर अस्पताल में दोनों के शवों को अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया़

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

रेलवे में हुआ था युवक का चयन, मौत से मातम

मृतक दिनेश कुमार का चयन हाल ही में रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से ग्रुप डी में हुआ था. वह धनबाद में रहकर पढ़ाई करता था. गुरुवार को वह रेलवे की नौकरी को लेकर कागजात आदि के काम से ट्रेन से गया जा रहा था. इसी दौरान महिला को बचाने के क्रम में गिरने से उसकी मौत हो गयी. अंत्यपरीक्षण के बाद उसका शव जयनगर के हिरोडीह पहुंचा तो गांव में मातम छा गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: झारखंड: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 2 लाख का इनामी भाकपा माओवादी राजेश ढेर

Next Article

Exit mobile version