धनबाद के कालूबथान में पोते ने चबूतरे पर पटाखा फोड़ा तो दादा की पीट-पीट कर दी हत्या

कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालूकचापड़ा के चासा पाड़ा में बच्चे द्वारा पटाखा फोड़ने के विवाद में बच्चे के दादा अटल मंडल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. आरोप मृतक के चचेरे भाई व उसकी पत्नी पर लगाया जा रहा है. सूचना पाकर पाकर कालूबथान ओपी प्रभारी मुकेश कुमार राउत दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

By Rahul Kumar | October 8, 2022 11:48 AM

Dhanbad Crime News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के सालूकचापड़ा के चासा पाड़ा में बच्चे द्वारा पटाखा फोड़ने के विवाद में बच्चे के दादा अटल मंडल (55) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. आरोप मृतक के चचेरे भाई व उसकी पत्नी पर लगाया जा रहा है. सूचना पाकर पाकर कालूबथान ओपी प्रभारी मुकेश कुमार राउत दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. पीड़ित पक्ष के बयान पर वासुदेव मंडल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. मामूली विवाद में हुई इस जघन्य घटना को पहले गांव वाले पंचायती कर ही सलटाना चाहते थे, लेकिन समझौता नहीं हो पाने की स्थिति में मामला प्रकाश में आया और पुलिस को सूचना दी गयी.

चबूतरे पर पटाखा फोड़ रहा था मृतक का पोता

बताया जाता है कि चासा पाड़ा में रात 11 बजे अटल मंडल का छोटा पोता 10 वर्षीय प्रेम मंडल ( पिता श्यामल मंडल) अपने घर के निकट विवेक मंडल के चबूतरे पर पटाखा फोड़ रहा था. विवेक के चाचा वासुदेव मंडल (42) एवं वासुदेव की पत्नी दीपाली मंडल (38) ने उसके चबूतरे पर पटाखा फोड़ने से बच्चे को मना किया. इसका विरोध वहां मौजूद बच्चे के दादा अटल मंडल ने किया. कहा कि पूजा की खुशी में बच्चा पटाखा फोड़ रहा है तो क्या होगा. इसी बात को लेकर दोनों में बकझक शुरू हो गयी, जो मारपीट में बदल गयी. आरोप है कि वासुदेव व दीपाली ने अटल मंडल की बुरी तरह से पिटाई कर दी. छाती पर लात-घुसे से प्रहार किया, उससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी और घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गयी.

दरवाजे पर बैठा था अटल, बेवजह झंझट करने पहुंचा दंपती

कालूबथान पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि अटल मंडल अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. तभी महज बच्चे द्वारा पटाखा फोड़ने पर वासुदेव मंडल एवं दीपाली ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया. जब अटल मंडल ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच शुरू से मनमुटाव है. घर के मुखिया की मौत हो जाने से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.

गली में रास्ता विवाद को लेकर दोनों परिवारों में नहीं है मेल

मृतक व आरोपी अपने चचेरे भाई हैं. वासुदेव ने इसी गांव में ही दूसरी जगह पर अपना मकान बना लिया है. जिस घर पर घटना घटी, वह पैतृक घर है. वहां पर वासुदेव मंडल अपना बैल बांधता है. एक ही गली से दोनों परिवारों का आना-जाना है. लेकिन गली में रास्ता विवाद को लेकर मेल-जोल नहीं है. दोनों ही परिवार किसी तरह मजदूरी कर परिवार चलाता है. घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

मामले में कालूबथान ओपी प्रभारी मुकेश कुमार राउत ने कहा कि विवाद पटाखा फोड़ने से शुरू हुआ है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि अटल मंडल की मृत्यु कैसे हुई है. परिजनों के फर्द बयान के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. शिकायत मिलने के बाद कांड अंकित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version