धनबाद : हर साल तीन हजार नये टीबी मरीजों की पहचान करेगा स्वास्थ्य विभाग
रांची से पहुंची यक्ष्मा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने नये टीबी मरीजों की पहचान के लिए जिला के पदाधिकारियों को टार्गेट दिया हैं. अबतक जिले में हर साल 2500 टीबी के मरीजों की पहचान का लक्ष्य निर्धारित था.
-
यक्ष्मा विभाग की राज्यस्तरीय टीम ने मरीजों की पहचान का दिया लक्ष्य
वरीय संवाददाता, धनबाद : जिला यक्ष्मा विभाग अब हर साल तीन हजार नये ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के मरीजों की पहचान करेगा. शुक्रवार को रांची से पहुंची यक्ष्मा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने नये टीबी मरीजों की पहचान के लिए जिला के पदाधिकारियों को टार्गेट दिया हैं. अबतक जिले में हर साल 2500 टीबी के मरीजों की पहचान का लक्ष्य निर्धारित था. टीबी के बढ़ते मामले और इसपर पूर्ण रूप से नियंत्रण लगाने को लेकर राज्यस्तरीय टीम ने जिला यक्ष्मा विभाग के अधिकारियों को नया टार्गेट दिया है.
राज्य स्तरीय टीम में एपीओ एचटीसी स्टेट टीबी सेल के सुमित कुमार, डब्ल्यूएचपी राजीव सिंह, डब्ल्यूएचओ के डॉ प्रीतम घोष, डॉ संजीव झा शामिल थे. बता दें कि समीक्षा के दौरान राज्य स्तरीय टीम ने टीबी के रोगियों की पहचान को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम में धनबाद जिले का परफॉर्मेंस निराशाजनक पाया. पूर्व का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर टीम ने जिला यक्ष्मा के अधिकारियों को फटकार भी लगायी थी.
Also Read: SNMMCH में दिसंबर माह से शुरू होगी इ-हॉस्पिटल सेवा, टेंडर की प्रक्रिया में जुटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन